Salman Khan: अर्जुन कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान खान की खूब तारीफ की है. साथ ही उन्होंने भाईजान को दुनिया का सबसे निडर आदमी भी कहा है. आइए बताते हैं उन्होंने आगे और क्या है.

Salman Khan: अर्जुन कपूर हाल ही में अजय देवगन और करीना कपूर की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में विलन का किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों ने मिक्स रिएक्शन दिया था. अब एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह दुनिया के सबसे निडर आदमी हैं. आइए बताते हैं उन्होंने आगे क्या कुछ कहा है.

अर्जुन कपूर ने सलमान खान को कहा सबसे निडर

अर्जुन कपूर ने हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा कि ‘वह कोई बदमाश नहीं हैं. अगर सलमान पहली दफा लोगों से अच्छे से नहीं मिलते हैं तो लोग उन्हें घमंडी समझने लगते हैं. लोग उनको लेकर यह भावनाएं रखते हैं. साथ ही अर्जुन ने उन्हें ‘दुनिया का सबसे निडर आदमी’ भी कहा.

‘सुपरस्टार की इमेज काफी सख्त है’

अर्जुन कपूर ने आगे कहा, ‘सलमान खान इतने बड़े स्टार हैं क्योंकि वह सिनेमा को दर्शकों का माध्यम मानते हैं. उनका लक्ष्य किसी के साथ विवाद करना नहीं बल्कि दर्शकों का मनोरंजन करना है. सुपरस्टार की इमेज काफी सख्त है. इसलिए लोगों को लगता है कि वह काफी सिरियस हैं. हालांकि, मैं उनसे मिला हूं और वह बहुत अच्छे हैं.’

सलमान खान के अंदर अदब करने की खासियत है

अर्जुन कपूर ने बताया कि भाईजान छोटे-बड़े दोनों के साथ अच्छा व्यव्हार करते हैं. उन्होंने कहा कि ‘लोगों की साइकोलॉजी है कि अगर आप कभी उनसे मुस्कुराकर या गले लगकर नहीं मिलते हो तो लोगों को लगता है कि आप काफी अलग तरह का व्यवहार कर रहे हैं, लेकिन सलमान के अंदर लोगों का अदब करने की खासियत है. वह बड़ों का सम्मान करते हैं और छोटो के साथ बहुत प्यार से मिलते हैं. हो सकता है कि वह पहले ऐसे न रहे हों.’ अर्जुन ने यह भी कहा- सलमान खान कभी भी किसी कर्तव्य और जिम्मेदारी से नहीं भागते हैं. वह हर चुनौती का डट कर सामना करते हैं. मैंने कभी भी सलमान खान को बदलते हुए नहीं देखा है.

Link