एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि ‘जवान’ (Jawan) में उनका किरदार रियल लाइफ इंसीडेंट से प्रेरित है। बता दें कि सान्या का कैरेक्टर गोरखपुर में हुए इंसेफेलाइटिस हादसे के आरोपी डॉक्टर कफील खान से प्रेरित है।

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), नयनतारा और विजय सेतुपति की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो चुके हैं, केवल इन 6 दिनों में ‘जवान’ ने वर्ल्डवाइड स्तर पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पूरा कर लिया है। फिल्म में एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। ‘जवान’ में सान्या ने डॉक्टर ईरम का किरदार निभाया है, जो लोगों को काफी पसंद आया। लेकिन सान्या के इस किरदार को लेकर जमकर विवाद भी हो रहा है। दरअसल सान्या (Sanya Malhotra) का किरदार गोरखपुर के बीआर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन कांड के आरोपी डॉक्टर कफील खान से प्रेरित है।

अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि जवान में उनका किरदार किसी रियल लाइफ इंसीडेंट से प्रेरित है। सान्या मल्होत्रा ने इंटरव्यू में कहा, “मुझे कल ही इसके बारे में पता चला, शूटिंग के दौरान मुझे नहीं पता था।” इसके अलावा सान्या मल्होत्रा ने अपने इंटरव्यू में डायरेक्टर एटली कुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “एटली का यूनिवर्स बेहद ही यूनिक है। एटली सर का अपनी फिल्मों के लिए एक सॉलिड विजन है कि ऐसा दिखना चाहिए। कैरेक्टर ऐसा होना चाहिए और सीन में ये होना चाहिए। इसलिए मेरे लिए यह निश्चित रूप से एक चुनौतीपूर्ण किरदार था जिसने मुझे अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने में मदद की।”