रायपुर, 09 जून 2024

छत्तीसगढ़ के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा आदिमजाति कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम ने बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद श्री तोखन साहू को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार को राष्ट्रपति भवन में अपने तीसरे कार्यकाल की शपथ ली। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल में श्री तोखन साहू को जगह प्रदान की है। मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व प्रदान करने एक नए विजन के साथ प्रदेश को नई गति मिलेगी।

About Author