कड़ाके की ठंड में राहुल गांधी की टीशर्ट पर इंटरनेट पर हंगामा

दिल्ली में सोमवार 26 दिसंबर को सुबह जब तापमान 5 डिग्री से नीचे था और जबरदस्त धुंध छाई हुई थी, उस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाफ टीशर्ट में राजघाट, शहीद स्थल, वीर भूमि और अटल की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। जब राहुल की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर पहुंची तो वो हैशटैग राहुल टी शर्ट के साथ टॉप ट्रेंडिंग में आ गई। लोग तरह तरह से अपने विचार दे रहे थे तो कुछ ने मजाक भी उड़ाया।

दिल्ली में सर्दी का प्रकोप तो 23 दिसंबर से बढ़ा है। लेकिन इससे पहले यह यात्रा जब हरियाणा और राजस्थान में थी, उसी समय से ठंड बढ़ गई थी और चूंकि यात्रा उन दोनों राज्यों में पहाड़ी और खुले इलाकों से गुजरी तो ठंड और ज्यादा थी लेकिन राहुल ने उस समय भी हाफ टी शर्ट पहन रखी थी। यात्रा ने जब फरीदाबाद से 24 तारीख को दिल्ली में प्रवेश किया तो ठंड बहुत ज्यादा थी। रास्ते में टीवी रिपोर्टर राहुल गांधी से सवाल कर रहे थे कि आपको इस हाफ टी शर्ट में ठंड नहीं लग रही है। यही सवाल जब फुल जैकेट पहने कन्हैया कुमार से किया गया तो कन्हैया ने कहा कि बीजेपी रोजाना हमारे नेता राहुल गांधी पर इतने हमले करती है कि राहुल जी उसे झेलते हैं और उस वजह से उन्हें ठंड नहीं लगती। यही बात कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी दोहराई।

लेकिन, शनिवार और रविवार को दिल्ली में सर्दी के सारे रेकॉर्ड टूट गए। इसके बावजूद राहुल सोमवार को गांधी समाधि पर टी शर्ट में दिखाई दिए। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के मशहूर नेता पप्पू यादव ने राहुल की सोमवार की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा – सच में राहुल तपस्या कर रहे हैं इस ठंड में नंगे पांव, महज़ टी शर्ट में। क्या देश को भ्रष्ट तानाशाह से मुक्ति दिलाने का संकल्प है, ‘हम दो हमारे दो’ से आज़ादी दिलाने का तपोबल चाहते हैं!

यहाँ देखिये राहुल गाँधी का वीडियो ट्वीट:

source: http://shorturl.at/gqtyZ