मुख्य सचिव (Chief Secretary) छत्तीसगढ़ शासन (Govt. of Chhattisgarh) श्री अमिताभ जैन (Amitabh Jain IAS) ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में अगले साल 5 से 7 जनवरी 2023 में प्रधानमंत्री (PMO India) की अध्यक्षता में होने वाली मुख्य सचिवों की राष्ट्रीय कान्फ्रेंस (National Conference) के लिए आवश्यक तैयारियों के संबंध में राज्य शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में कान्फ्रेंस के संबंध में विभिन्न विभागों की प्रगति और तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। श्री जैन ने मुख्य सचिवों की राष्ट्रीय कान्फ्रेंस के लिए आवश्यक जानकारी और तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस बैठक में ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव श्री आलोक शुक्ला (Alok Shukla IAS), योजना विभाग के सचिव श्री गौरव द्विवेदी (Gaurav Dwivedi IAS), उर्जा विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद (Ankit Anand IAS), स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर (Prasana R IAS), महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री भुवनेश यादव (Bhuvanesh Yadav IAS) सहित वित्त, नगरीय प्रशासन एवं अन्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

About Author