• गेंद चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल पर स्थायी प्रतिबंध लगाया गया ।
  • किसी भी खिलाड़ी के कैच आउट होने पर जो नया बल्लेबाज़ आएगा वही स्ट्राइक लेगा । भले ही इसके पहले दोनों बल्लेबाज़ रन दौड़कर छोर बदल चुके हों ।
  • बल्ले या व्यक्ति (बल्लेबाज़) के कुछ हिस्से का पिच के भीतर रहना ज़रूरी है ।
  • अगर बल्लेबाज़ या बल्ला पिच से बाहर जाता है तो अंपायर उसे डेड बॉल घोषित करेगा ।
  • ऐसी गेंद जिस पर बल्लेबाज़ पिच के बाहर जाने को मजबूर हो, वो नो बॉल होगी ।
  • गेंदबाज़ जब दौड़ना शुरू करे, तो उस समय अनुचित व्यवहार करने पर अंपायर गेंद को डेडबॉल करार देकर बल्लेबाज़ी टीम को पांच रन दे सकते हैं ।
  • अभी नॉन स्ट्राइकर को रन आउट तो किया जा सकता है, लेकिन इसे रन आउट फ्रॉम अनफेयर प्ले’ कहा जाता है. अब इसे रन आउट कहा जा जाएगा ।
  • अब तक गेंद फेंकने से पहले, गेंदबाज़ स्ट्राइकर को क्रीज़ से बाहर निकलते देख, उसे रन आउट करने का प्रयास कर सकता था. अब इसे डेड बॉल क़रार दिया जाएगा ।

About Author