TATA IPL Mini Auction 2023 Live News in Hindi: आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज कोच्चि में शुरू हो चुकी है। इस मिनी ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी कुछ खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम को और बेहतर करेंगी। कुल 405 खिलाड़ी नीलामी में शामिल हो रहे हैं। इनमें 273 भारतीय खिलाड़ी हैं।
IPL Auction Live: यश ठाकुर को लखनऊ ने खरीदा
तेज गेंदबाज यश ठाकुर को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 45 लाख रुपये में खरीदा। घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज यश ठाकुर की चर्चा आईपीएल फ्रेंचाइजियों के बीच काफी हुई है। वह डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। यश ठाकुर ने 10 मैचों में 15 विकेट झटके थे। इस दौरान यश का इकोनॉमी रेट 7.17 का रहा था। 24 साल के यश कई आईपीएल टीमों में नेट गेंदबाज रहे हैं। पिछले सीजन में वह पंजाब किंग्स के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़े थे।
IPL Auction Live: वैभव अरोड़ा को केकेआर ने खरीदा
तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ को 60 लाख रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है। वह इससे पहले भी कोलकाता की टीम में रह चुके हैं।
IPL Auction Live: केएस भरत को गुजरात टाइटंस ने खरीदा
विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को गुजरात टाइटंस ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। एक और विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव को सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 लाख रुपये में खरीदा। वहीं, मोहम्मद अजहरुद्दीन अनसोल्ड रहे।
IPL Auction Live: जगदीशन को केकेआर ने खरीदा
विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। केकेआर ने उन्हें 90 लाख रुपये में खरीदा।
IPL Auction Live: शशांक सिंह, सुमित कुमार और दिनेश बाना अनसोल्ड
शशांक सिंह, सुमित कुमार और दिनेश बाना को किसी ने नहीं खरीदा।
IPL Auction Live: निशांत सिंधु को चेन्नई ने 60 लाख रुपये में खरीदा
निशांत सिंधु को चेन्नई सुपर किंग्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा है। सिंधु 2022 अंडर-19 चैंपियन टीम इंडिया के हिस्सा रहे थे। उन्होंने कुछ मैचों में कप्तानी भी की थी। सिंधु रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने हरियाणा के लिए गुरुवार को शतक जड़ा था। निशांत सिंधु ने 110 रन की पारी खेली थी।
IPL Auction Live: सनवीर सिंह को हैदराबाद ने खरीदा
पंजाब के ऑलराउंड सनवीर सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा। उन्होंने हाल के दिनों में घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। वह आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं। सनवीर गेंद को स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं और बल्लेबाजी के दौरान छक्के-चौके भी लगाते हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तीन पारियों में 205.17 की स्ट्राइक रेट 119 रन बनाए थे। उन्हें गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला था। सनवीर ने विजय हजारे ट्रॉफी में पांच मैचों में सात विकेट लिए थे और 156 रन बनाए थे। उत्तराखंड के खिलाफ सनवीर ने 84 रन की पारी खेली थी।
IPL Auction Live: समर्थ व्यास को हैदराबाद ने खरीदा
समर्थ व्यास को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा।
IPL Auction Live: विवरांत शर्मा 13 गुना कीमत में बिके
जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर विवरांत शर्मा पर बोली लगी। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं। वह बेस प्राइस से 13 गुना कीमत पर बिके। उन्हें 2.60 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। टी20 में विवरांत ने नौ मैचों में 191 रन बनाए हैं और छह विकेट लिए हैं। वहीं, प्रियम गर्ग अनसोल्ड रहे।
IPL Auction Live: शेख रशीद को चेन्नई ने खरीदा
2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप में चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा रहे शेख रशीद को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा है। शेख रशीद अंडर-19 चैंपियन भारतीय टीम के उपकप्तान रहे थे। हिम्मत सिंह नहीं बिके।
IPL Auction Live: शुभम खजुरिया और कन्नूमल नहीं बिके
शुभम खजुरिया और रोहन कन्नूमल भी नहीं बिके।
IPL Auction Live: एलआर चेतन अनसोल्ड
युवा बल्लेबाज एलआर चेतन नहीं बिके।
IPL Auction Live: अनमोल प्रीत सिंह नहीं बिके
बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह नहीं बिके।
Source link: shorturl.at/HI248