अमरोहा के मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड खिलाफ मिले मौके जमकर भुनाया। उन्होंने दस ओवरों में पांच विकेट लेकर साबित कर दिया कि वह कितने शानदार गेंदबाज हैं। जैसे ही उन्होंने अपने आखिरी ओवर में पांचवां विकेट लिया तो लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पारी के दौरान 273 रन बनाए।
जिले के डिडौली थाना क्षेत्र के गांव सहसपुर अली नगर गांव निवासी मोहम्मद शमी ने क्रिकेट अपनी अलग पहचान बनाई। रविवार को वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया। उन्हें वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल तो किया गया, लेकिन शुरू के चार मैचों में उन्हें जगह नहीं मिल सकी। हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर के बाहर होने के चलते उन्हें रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला।
उन्होंने पहले ओवर पहली गेंद पर विल यंग को बोल्ड करते हुए अपना खाता खोला और अपनी अहमियत दर्ज कराई। एक तरफ जहां अन्य गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे थे और रन लुटा रहे थे। वहीं मोहम्मद शमी ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने अपने दस ओवरों में 54 रन देकर न्यूजीलैंड की आधी टीम को आउट किया। उधर, उनके द्वारा लिए जा रहे विकेटों को देख अमरोहावासी भी खुशी से झूमते रहे। शमी ने अपने नौवें ओवर में लगातार दो विकेट लिए तो लोग हैट्रिक लेने के लिए दुआ करने लगे। लेकिन, हैट्रिक न होने से उन्हें निराशा हुई। उधर, शमी के परिवार में भी खुशी का माहौल है। शमी के छोटे भाई कैफ का कहना है कि यह देश के लिए गौरव की बात है। मोहम्मद शमी ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है। उससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने साबित कर दिया है कि वह टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।