iPhone 14 के 512GB वाले मॉडल में एक बार फिर से डिस्काउंट ऑफर्स की बरसात हुई है। अभी इस प्रीमियम आईफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। फ्लैट डिस्काउंट के साथ साथ आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर में एक्स्ट्रा बचत भी कर पाएंगे।
आईफोन खरीदने की चाहत सभी में होती है। हालांकि ये इतने महंगे होते हैं कि हर कोई आसानी से इन्हें खरीद नहीं पाता। लेकिन अगर महंगे आईफोन पर डिस्काउंट ऑफर आए जाए या फिर इनमें प्राइस कट हो जाए तो कौन नहीं खरीदना चाहेगा। इस समय iPhone 14 को खरीदने का शानदार मौका है। क्योंकि कंपनी ने इसके दाम में कटौती कर दी है। अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने भी iPhone 14 के दाम घटा दिए हैं।
आपको बता दें कि इस समय एप्पल की सबसे लेटेस्ट सीरीज iPhone 16 है। ऐसे में कंपनी अब धीरे-धीरे पुराने आईफोन्स के स्टॉक को क्लीयर करना चाहती है। यही वजह है कि नई सीरीज की लॉन्चिंग के बाद क सारे मॉडल्स को डिसकन्टीन्यू कर दिए गए थे। iPhone 16 को करीब 3 साल पहले लॉन्च किया गया था। अब इस मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर्स की बरसात कर दी गई है।
iPhone 14 के दाम में गिरावट
अगर आप iPone 14 लेना चाहते है तो बता दें कि इसके 512GB वाले वेरिएंट पर धांसू ऑफर दिया जा रहा है। आप इसे अब तक के सबसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं। अमेजन पर iPhone 14 512GB 1,09,900 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। अभी इस वेरिएंट पर कंपनी ग्राहकों को 30% का बड़ा डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के साथ इस बड़ी स्टोरेज वाले आईफोन को आप सिर्फ 76,900 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।
फ्लैट डिस्काउंट के साथ अमेजन ग्राहकों को दूसरे कई सारे ऑफर्स भी दे रहा है। सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर कंपनी ग्राहकों को 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। आप सिर्फ 3,464 रुपये मंथली ईएमआई पर इसे खरीद सकते है। इसके अलावा अमेजन एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। पुराने स्मार्टफोन को 26 हजार रुपये से ज्यादा कीमत में बदल सकते हैं।
iPhone 14 512GB के स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 14 को कंपनी ने साल 2022 में लॉन्च किया था। इसमें एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ ग्लास बैक पैनल दिया गया है जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। यह आईफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में आपको Dolby Vision, HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले में Ceramic Shield glass की प्रोटेक्शन दी गई है।
Apple ने iPhone 14 में iOS 16 का सपोर्ट दिया गया है जिसे आप फ्यूचर में अपग्रेड कर सकते हैं। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Apple A15 Bionic चिपसेट दिया गया है। बता दें कि यह चिपसेट 5nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। इसमें आपको 6GB की रैम 512GB की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में डुअल कैमरा दिया गया है जिसमें 12+12 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसे पॉवर देने के लिए एपल ने 3279mAh की बैटरी दी है जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।