iPhone 15 Plus के दाम में बड़ी गिरावट हुई है। अगर आप आईफोन खरीदने के लिए डिस्काउंट ऑफर का इंतजार कर रहे थे तो अब आपके लिए शॉपिंग का शानदार मौका है। अमेजन इस समय आईफोन्स पर सबसे तगड़े डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।

iPhone 15 की एक बार फिर से कीमत धड़ाम हो गई है। अगर आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईफोन लेने का बढ़िया मौका है। एपल ने इस साल सितंबर महीने में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था और इसके बाद से ही पुरानी सीरीज के दाम में गिरावट आनी शुरू हो गई थी। इस समय iPhone 15 Plus पर ग्राहकों को तगड़ा हैवी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

बता दें कि Apple iPhone 15 Plus को कंपनी ने साल 2023 में लॉन्च किया था। अगर आप आज इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो इसके बाद आपको करीब 5-6 साल तक किसी और फोन के बारे में सोचना भी नहीं पड़ेगा। इसमें आपको शानदार परफॉर्मेंस देने वाला A16 Bionic चिपसेट दिया गया है। 

अगर आप आईफोन्स में डिस्काउंट ऑफर का इंतजार कर रहे थे तो अब अमेजन आपके लिए बढ़िया मौका लेकर आ गया है। अमेजन ने iPhone 15 128GB वेरिएंट के दाम में सबसे बड़ी कटौती की है जिसके बाद आप हजारों रुपये की बचत के साथ नया आईफोन खरीद सकते हैं। 

Apple iPhone 15 Plus पर डिस्काउंट ऑफर

अमेजन पर Apple iPhone 15 Plus 128GB वेरिएंट इस समय 89,600 रुपये पर लिस्टेड है। 2024 खत्म होने से पहले अमेजन इस पर हैवी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। आपको अभी इस पर 22% का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर के साथ इस आईफोन को सिर्फ 69,900 रुपये की कीमत में ही खरीद सकते हैं। 

अमेजन में आपको कुछ सेलेक्ट बैंक कार्ड पर 4000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। अगर आप यह ऑफर मिल जाता है तो आप Apple iPhone 15 Plus को सिर्फ 64,900 रुपये में ही खरीद सकेंगे। इसके अलावा अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो आप उसे 27,900 रुपये तक में एक्सचेंज कर सकते हैं। आपके पुराने फोन की एक्सचेंज वैल्यू उसकी वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगी। 

Apple iPhone 15 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

  1. iPhone 15 Plus में आपको एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ ग्लास बैक पैनल दिया गया है।
  2. इसमें आपको IP68 रेटिंग दी गई है जिससे आप इसे पानी में भी इस्तेमाल कर पाएंगे। 
  3. iPhone 15 plus 6.7 इंच डिस्प्ले साइज के साथ आता है जिसमें Ceramic Shield glass की प्रोटेक्शन दी गई है।
  4. फास्ट प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में A16 Bionic चिपसेट दिया गया है। 
  5. इसमें आपको 6GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है। 
  6. फोटोग्राफी के लिए इसमें 48+12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है।
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

Link