चांद को लोग चंदा मामा कहकर बुलाते हैं। छोटे बच्चों को बुजुर्ग चंदा मामा की कहानियां सुनाते हैं। गुजरात के सूरत के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी दो भांजियों को ऐसा तोहफा दिया जो उन्हें जिंदगी भर याद रहेगा। भांजियों के प्यार में मामा ने पृथ्वी छोड़ चांद पर जमीन खरीद डाली। अमेरिकी कंपनी के जरिए उन्होंने एक एकड़ जमीन खरीदी। इसके लिए कागजी कार्रवाई करने में उन्हें कई महीनों का समय लगा। अभी तक का यह अपने आप में एक अनोखा मामला है। इसकी चर्चा देश के साथ-साथ विदेशों में भी हो रही है ।

भांजियों को दिया सबसे अनोखा तोहफा

जानकारी के मुताबिक सूरत शहर के सरथाना इलाके में रहने वाले ब्रजेश भाई वेकारिया ने चांद पर जमीन खरीदी है। ब्रजेश डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े हैं और सेंसिडा ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं। बीते कुछ महीने पहले उनकी बहन दया ने दो जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया था, जिससे परिवार की खुशियां दोगुनी हो गईं। इस खुशी को बढ़ाने के लिए ब्रजेश ने बहन दया और अपनी नवजात जुड़वा भांजियों को सरप्राइज देने का फैसला किया। ब्रजेश अपनी भांजियों के लिए ऐसा कुछ करना चाहते थे, जो आज तक किसी ने न किया हो। इसीलिए उन्होंने चांद पर जमीन खरीदने का मन बनाया।

चांद पर जमीन खरीदने के लिए ब्रजेश ने रिसर्च की तो पता चला कि अमेरिकी लूनर लैंडर्स कंपनी के जरिए चांद पर जमीन खरीदी जा सकती है। इसके बाद बहन से बेटियों के दस्तावेज लेकर उन्होंने अमेरिकी कंपनी में आवेदन किया। इसमें करीब एक महीने का समय लगा। कागजों के वेरीफिकेशन के बाद वहां से मंजूरी मिल गई है। ब्रजेश ने जो जमीन खरीदी वह लूनर सोसायटी की जमीन मानी जाती है। हालांकि, जमीन की कीमत कितनी है इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है, मगर यह अब तक का अपने आप में सबसे अनोखा मामला है।