बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान की बैठक आयोजित

मुख्य सचिव (Chief Secretary Chhattisgarh) श्री अमिताभ जैन (Amitabh Jain IAS) की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग (Commerce and Industries Department Chhattisgarh) के अंतर्गत बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान (Business Reform Action Plan) संबंधी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य शासन (Govt. of Chhattisgarh) के विभिन्न विभाग जिनके अंतर्गत बिजनेस रिफार्म और सिटीजन रिफार्म (Citizen Reform) के अंतर्गत आने वाले सुधार बिन्दुओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (हेल्थ कार्ड) (PM JAY Health Card) के अंतर्गत सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन (Online Service) किया जाना है। इस संबंध में अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। नागरिक सेवाओं को एक ही पोर्टल के माध्यम से प्रदान करने के लिए सिंगल विंडो प्रणाली (Single Window System) विकसित करने के निर्देश दिये गये। इसके तहत जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, बिजली कनेक्शन, राशनकार्ड, रोजगार पंजीयन जैसी सेवायें शामिल है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conference) के माध्यम से आयोजित इस बैठक में कृषि विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह (Dr. Kamalpreet Singh IAS), विशेष सचिव उद्योग एवं वाणिज्य श्री हिमशिखर गुप्ता सहित खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग, ऊर्जा, नगरीय प्रशासन, राजस्व, आवास पर्यावरण, तकनीकी शिक्षा, श्रम विभाग एवं पर्यावरण संरक्षण मंडल सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुये।