शख्स को आईफोन 16 सिर्फ 27,000 रुपये में मिला. यूजर ने अपनी बात साबित करने के लिए खरीद का बिल भी दिखाया है. बिल से पता चलता है कि उन्होंने 26,970 रुपये अपने क्रेडिट कार्ड से दिए.

रेडिट पर एक यूजर ने कहा है कि उन्हें ऐप्पल का नया आईफोन 16 सिर्फ 27,000 रुपये में मिला है. इस पोस्ट को बहुत सारे लोगों ने देखा और शेयर किया है. यूजर ने अपनी बात साबित करने के लिए खरीद का बिल भी दिखाया है. बिल से पता चलता है कि उन्होंने 26,970 रुपये अपने क्रेडिट कार्ड से दिए और बाकी पैसे उनके कार्ड पर पहले से जमा हुए पॉइंट्स से चुकाए गए. जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिख रहा है, 62,930 रुपये का भुगतान क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल करके किया गया था.

89,900 रुपये है कीमत

ऐप्पल ने हाल ही में अपने नए आईफोन 16 सीरीज़ को पेश किया है. इस सीरीज़ में कुल चार मॉडल हैं – आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स. अगर आप आईफोन 16 खरीदना चाहते हैं तो सबसे बेसिक मॉडल 128GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 79,900 रुपये है. अगर आपको ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो 256GB वाला मॉडल 89,900 रुपये का है.

27 हजार रुपये में खरीदा

रेडिट पर जिस यूजर ने यह पोस्ट किया था, उन्होंने बताया कि उन्होंने यह आईफोन एचडीएफसी इन्फिनिया क्रेडिट कार्ड से खरीदा था. उन्होंने कहा कि इस कार्ड पर जमा हुए पॉइंट्स की वजह से उन्हें इतना कम पैसा देना पड़ा. अब उन्हें अफसोस है कि उन्होंने पहले कुछ बड़े सामान इस कार्ड से नहीं खरीदा था.

15 लाख की शॉपिंग पर मिले इतने प्वाइंट्स

जब एक यूजर ने पूछा कि आईफोन 16 खरीदने के लिए कार्ड का उपयोग करने पर व्यक्ति को क्यों पछतावा हुआ, तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने सोचा था कि अमेज़न पे कार्ड से गहने खरीदने पर उन्हें 1% कैशबैक मिलेगा, जबकि इन्फिनिया कार्ड से कुछ नहीं मिलेगा. लेकिन बाद में पता चला कि इन्फिनिया कार्ड से भी पॉइंट्स मिलते हैं. एक दूसरे यूजर ने पूछा कि उन्होंने इतने सारे पॉइंट्स, यानी 62,930 पॉइंट्स, कैसे जमा किए. इस पर जवाब दिया गया कि उन्होंने लगभग 15 लाख रुपये के सामान इस कार्ड से खरीदा था.

तीसरे यूजर ने कहा कि उनके पास 50,000 रीगालिया पॉइंट्स हैं, लेकिन उन्हें क्रेडिट कार्ड पर ये पॉइंट्स आईफोन 13 खरीदने के लिए इस्तेमाल करने का ऑप्शन नहीं मिल रहा है. चौथे यूजर ने कहा कि इस घटना से उन्हें समझ आया कि उन्हें क्रेडिट कार्ड के बारे में बहुत कम जानकारी है. पहले उन्हें लगता था कि क्रेडिट कार्ड एक तरह का धोखा होता है.

source