कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक
आगामी समय में होने वाले कलेक्टर कान्फ्रेंस के निर्धारित बिंदुओं पर हुई चर्चा
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे (Raipur Collector Dr. Sarveshvar Narendra Bhure IAS) ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने आगामी समय में मुख्यमंत्री (CMO Chhattisgarh) की अध्यक्षता में होने वाले कलेक्टर कान्फ्रेंस (Collector Conference) के संबंध में सभी आवश्यक तैयारी करते हुए जानकारी अद्यतन करने कहा।
कलेक्टर डॉ भुरे ने कहा कि शासन की योजनाओं, निर्णय को धरातल पर पहुंचाने में जिला प्रशासन (District Administration) के अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कलेक्टर कान्फ्रेंस हेतु एजेंडावार संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में अतिवृष्टि एवं अल्पवृष्टि के कृषि पर हुए प्रभाव का आंकलन, जैविक खेती को प्रोत्साहन, गोधन न्याय योजना (Godhan Nyay Yojana), गोबर एवं गोमूत्र क्रय एवं विपणन (नगरीय क्षेत्रों के गोठानों सहित), गोठानों में रीपा अंतर्गत गतिविधियों एवं अपेक्षित लाभ, नरवा कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हांकित कार्य एवं प्रगति, हाट बाजार क्लीनिक योजना (Haat Bazar Clinic Yojana), शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना (Shahari Slum Swasthya Yojana), आत्मानंद स्कूल योजना (Swami Atmanand School Yojana), आश्रम व छात्रावास का शतप्रतिशत निरीक्षण, धनवन्तरी मेडिकल स्टोर योजना (Dhanwantari Medical Store Yojana), सी-मार्ट योजना (C-Mart Yojana), वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना (व्यक्तिगत/पंचायत/वन प्रबंधन समितियों द्वारा वृक्षारोपण), समय सीमा के राजस्व प्रकरण/भूमि व्यवस्थापन/आबंटन/नवीनीकरण, अवैध निर्माण का नियमितिकरण, आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण, नारंगी वन क्षेत्रों को राजस्व विभागों को हस्तांतरण, जनवरी 2019 से जुलाई 2022 तक व्यक्तिगत व समूह मूलक योजनाओं से लाभांवित हितग्राही तथा उन्हें हुआ कुल लाभ, मुख्यमंत्री की घोषणाओं का क्रियान्वयन, भेंट मुलाकात (Bhent Mulakat Abhiyan) के दौरान की गई घोषणाओं का क्रियान्वयन, कृष्ण कुंज योजना (Krishna Kunj Yojana), कालोनियों के विकास हेतु सभी स्वीकृतियां ऑनलाईन सिंगल विंडो प्रगति (Online Single Window System) की जानकारी लेकर समीक्षा की।
इसी तरह उन्होंने 5000 वर्ग फुट नक्शा ऑनलाईन, समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी तथा रागी का क्रय, जल संरक्षण हेतु क्रियान्वित योजनाएं, ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, मनरेगा अंतर्गत कार्य का चिन्हांकन एवं उपलब्धि, कुपोषण/मुख्यमंत्री सुपोषण योजना (Mukhyamantri Suposhan Yojana), जिलों में एनिमिया के प्रकरणों की स्थिति/मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारी की स्थिति, जर्जर सड़कों और शासकीय भवनों की मरम्मत और संधारण, स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र की प्रगति, प्रदेश के जिलों में हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों का स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के रूप में उन्नयन, सभी सरकारी भवनों में रेनवॉटर हार्वेस्टिंग की स्थापना, राम वन गमन पथ एवं रामायाण मंडली प्रोत्साहन कार्यक्रम, राजीव युवा मितान क्लबों की स्थापना एवं सक्रियता की स्थिति स्थापना/राशि/वितरण/गतिविधियां/मीटर रीडिंग कार्य में नियोजन, जिलों में बैंकिंग सेवाओं की स्थिति, कैडेस्ट्रल नक्शों के जियो रिफ्रेसिंग हेतु निर्विवाद बिन्दु निर्धारण, गिरदावरी, ग्रामीण अधोसंरचना विकास निधि अंतर्गत प्रदेश के 26 जिलों की 725 कृषि साख सहकारी समितियों में गोदाम निर्माण के संबंध में, शासकीय योजनाओं के माध्यम से निजी क्षेत्र में सृजित रोजगारों की जानकारी (जनवरी 2019 से माह जुलाई 2022 तक), निजी क्षेत्र में सृजित रोजगार की जानकारी (जनवरी 2019 से माह जुलाई 2022) तक सहित अन्य विषयों पर जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बी बी पंचभाई, सभी एसडीएम सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।