रेबीज़ नियंत्रण की रणनीति पर की गई व्यापक चर्चा

Health News: जूनोटिक बीमारियों के रोकथाम हेतु राष्ट्रीय रैबिज़ नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय जूनोसिस उप-समिति की बैठक का आयोजन आज आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सी.आर.प्रसन्ना की अध्यक्षता में नवीन स्वास्थ्य भवन नवा रायपुर सेक्टर 19 में आयोजित की गयी । बैठक में रैबिज़ नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ धर्मेंद्र गहवई ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से उप-समिति की सदस्यों को छत्तीसगढ़ में जूनोटिक बीमारियों की वर्तमान स्थिति तथा जूनोटिक बीमारियों के रोकथाम एवं नियंत्रण में विभिन्न विभागों की भूमिका के साथ इससे बचाव हेतु उठाए गए कदम से अवगत कराया एवं आगामी कार्ययोजना की के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया ।

बैठक में जूनोटिक रोगों से रोकथाम और नियंत्रण हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं डॉ.सी.आर.प्रसन्ना ने विभिन्न विभागों के सदस्यों को कोई भी जूनोटिक रोग होने पर सर्वसम्बंधित विभागों को सूचना देने तथा जूनोटिक आउटब्रेक होने पर नियंत्रण हेतु आपसी समन्वय कर रोग नियंत्रण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अलावा पशुपालन विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग एवं वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित हुए ।