आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) के तहत छत्तीसगढ़ देश में सबसे अधिक पंजीकृत सरकारी अस्पतालों वाला राज्य बना।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Pradhanmantri Jan Arogya Yojana) के अंतर्गत सर्वाधिक संख्या में महिलाओं को उपचार प्रदान करने वाला छत्तीसगढ़ राज्य बना।
राज्य के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निरंतर प्रयासों के कारण, छत्तीसगढ़ आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) में देश में सबसे अधिक पंजीकृत सरकारी अस्पतालों वाला राज्य बन गया है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत महिलाओं के इलाज में छत्तीसगढ़ भी सबसे आगे है। गौरतलब है कि योजना के तहत इलाज किए जाने वाले कुल लाभार्थियों में 58 प्रतिशत महिलाएं हैं। इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को इस योजना का लाभ देने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य भी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Central Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya) ने आज नई दिल्ली (New Delhi) में आयोजित ‘आरोग्य मंथन’ (Arogya Manthan) कार्यक्रम में इन उपलब्धियों के लिए राज्य को पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव (HM T. S. Singhdeo) ने इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य विभाग (Health Department Chhattisgarh) की पूरी टीम को बधाई दी और राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार जारी रखने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के चार साल पूरे होने और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के एक साल पूरे होने पर 25 सितंबर और 26 सितंबर को नई दिल्ली में दो दिवसीय ‘आरोग्य मंथन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्यों को पुरस्कृत किया गया। छत्तीसगढ़ की ओर से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर. (Secretary Health Prasana R. IAS), मुख्य कार्यकारी अधिकारी-सह-संचालक स्वास्थ्य सेवाएं राज्य नोडल एजेंसी के श्री भीम सिंह (CEO SNA cum Director Health Services Bhim Singh IAS) और राज्य नोडल एजेंसी (State Nodal Agency) के उप निदेशक (Deputy Director) डॉ. श्रीकांत राजिमवाले (Dr. Srikant Rajimwale) ने पुरस्कार (Award) प्राप्त किया.
स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों से, राज्य को आयुष्मान डिजिटल मिशन के तहत पंजीकृत अधिकतम सरकारी अस्पतालों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा ‘आयुष्मान उत्कृष्टता पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। छत्तीसगढ़ ने इस योजना के तहत नौ हजार से अधिक सरकारी अस्पतालों को पंजीकृत किया है।
डिजिटल मिशन क्या है? (What is Digital Mission)
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के जरिए इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस कार्ड के जरिए मरीज की मेडिकल हिस्ट्री से जुड़े सभी दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। कार्ड से किसी भी अस्पताल के डॉक्टर इन दस्तावेजों को देख सकेंगे। इसके साथ ही मरीज अपने इलाज से जुड़े तमाम दस्तावेज खुद अपने मोबाइल पर देख सकेगा। इन कार्डों को उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है, साथ ही यह कार्ड मरीजों को दस्तावेजीकरण औपचारिकताओं से मुक्त कर उन्हें डिजिटल रिकॉर्ड से बदल देगा।