छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमेन रिटायर्ड जस्टिस मिनहाजुद्दीन साहब के निर्देशानुसार विभिन्न मस्जिदों में प्रजातांत्रिक तरीके से चुनाव कराया जाना है। ताकि समाज के सभी लोगों को मुतवल्ली बनने का मौका मिल सके। इस संबंध में वक्फ बोर्ड ने एक चुनाव संचालन कमेटी गठित की है जिसके संयोजक सहायक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान को बनाया गया है। उनके साथ उप पुलिस अधीक्षक रेल्वे सैय्यद नसीम अख्तर और उप पुलिस अधीक्षक एसीबी फरहान कुरैशी को भी कमेटी में शामिल किया गया है।
राजधानी की जामा मस्जिद, छोटापारा मस्जिद और शिया असना अशरी मस्जिद मोमिनपारा में सफलता पूर्वक इनकी टीम द्वारा चुनाव करवाया जा चुका है। इस कड़ी में आज हजरत फतेह शाह मस्जिद में शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरु कर परिणाम घोषित किया गया जिसमे 4 वोट से आसिफ रजा मुतवल्ली चुने गए।
यहां मुतवल्ली के लिए तीन प्रत्याशी आसिफ रजा, आबिद खान और अजीज रजा चुनाव मैदान में थे और वोटरों की तादात 737 थे जिसमे 688 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए। आसिफ रजा को 320,आबिद खान को 316 और अजीज़ रजा 44 वोट मिला। 10 वोट निरस्त हुआ।
इसी तरह 16 जुलाई को मौदहापारा मस्ज़िद और 23 जुलाई को नयापारा सुन्नी हनफी मस्जिद में मुतवल्ली चुनाव कराया जाना है। जिसकी सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। मौदहापारा में 1470 मतदाता हैं और चार प्रत्याशी इस्माइल गफूर, मो. अय्युब, सैय्यद यूनुस और शफीक अहमद चुनाव मैदान में हैं। तथा नयापारा 515 मतदाता हैं यहां दो प्रत्याशी अहमद खान और शकील मिर्ज़ा चुनाव मैदान में हैं।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के मा. सदस्य रियाज़ खान, दुर्ग से अज़हर भाई , नयापारा मस्जिद चुनाव समिती के पत्रकार शेख आबिद, तैय्यब खान, आज़म ख़ान पीठासीन अधिकारी अहसानुल अज़ीम, जमील चौहान, मोइन बाबू , मौदहापारा मस्ज़िद चुनाव समिती के हाजी अब्दुल रज्जाक, हाजी रमीज अशरफ, शम्मू भाई, हजरत फतेह शाह मस्जिद चुनाव समिती के सभी सदस्यों सहित मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।