मंत्री श्री वर्मा ने राज्य स्तरीय कबड्डी चौंपियनशीप का किया शुभारंभ
राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने बालोद में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी चौंपियनशीप प्रतियोगिता के शुभारंभ करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने के लिए दृढ़ ईच्छा शक्ति एवं लक्ष्य प्राप्ति के प्रति समर्पण होना जरूरी है। इसके साथ-साथ जोश और जुनून भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में हमारे युवाओं के सामने उपलब्धि हासिल करने की असीम संभावनाएं है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल हो रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं बेहतर खेल के प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी।
बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में आयोजित इस राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद श्री मोहन मण्डावी ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को खेल खेलना अत्यंत आवश्यक हैै।
उन्होंने कहा कि खेल सभी जाति, सम्प्रदाय, अलग-अलग बोली-भाषा के लोगों को जोड़ने का भी कार्य करती हैै। प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्री अशोक चौधरी ने राज्य में खेल अलंकरण को पुनः प्रारंभ करने के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री प्रीतम साहू, श्री वीरेंद्र साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव, श्री कृष्णकांत पवार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता साहू, श्री प्रमोद जैन एवं अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।