कोल इंडिया, डॉ. लाल पैथलैब्स, केयर रेटिंग्स और सास्केन टेक्नोलॉजीज के शेयर फोकस में है क्योंकि वे हाल ही में की गई अंतरिम डिविडेंड की घोषणाओं के बाद एक्स डिविडेंड होने जा रहे है. ये शेयर 5 नवंबर, 2024 को एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे. कोल इंडिया ने 15.75 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया. इसी तरह, डॉ. लाल पैथलैब्स और केयर रेटिंग्स ने क्रमशः 6 रुपये और 7 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है, दोनों की रिकॉर्ड तिथि 5 नवंबर है.
क्या ये एक्सडेट? क्या है इसकी अहमियत-डिविडेंड का फायदा उठाने के लिए एक्स डेट से पहले शेयरों की खरीद पूरी होनी जरूरी है. एक्स डेट पर अगर आप शेयर खरीदते हैं को आपको उस कॉर्पोरेट एक्शन का फायदा नहीं मिलेगा.
वहीं ये भी ध्यान रखें कि सिर्फ कॉर्पोरेट एक्शन के आधार पर ही स्टॉक में निवेश नहीं किया जाता है. आप इन स्टॉक्स को लेकर अपने भरोसे के निवेश सलाहकार से जानकारी लें और आगे के लिए सकारात्मक रुख मिलने पर ही इन स्टॉक्स में खरीद करें.
सास्केन टेक्नोलॉजीज ने भी अपने शेयरधारकों के लिए 12 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है, जिसकी रिकॉर्ड तिथि 5 नवंबर, 2024 है.
शेयर विभाजन स्टॉक स्प्लिट-सिस्टमैटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज और प्रीमियर पॉलीफिल्म भी स्टॉक स्प्लिट की घोषणाओं के बाद 5 नवंबर से एक्स-डेट पर कारोबार करेंगे.
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, सिस्टमैटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज ने 10 रुपये की फेसवैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर में लाने का एलान किया है.
प्रीमियर पॉलीफिल्म ने भी इसी तरह के विभाजन की घोषणा की है. 5 रुपये की फेसवैल्यू वाले शेयर 1 रुपये के रह जाएंगे.
इसके अलावा, कोलगेट-पामोलिव (इंडिया), मणप्पुरम फाइनेंस, पतंजलि फूड्स, ओबेरॉय रियल्टी और कजारिया सेरामिक्स के शेयर भी आज फोकस में रहेंगे, क्योंकि वे अपने शेयरधारकों के लिए क्रमशः 24 रुपये, 0.25 रुपये, 8 रुपये, 2 रुपये और 5 रुपये के लाभांश की घोषणा के बाद एक्स-डिविडेंड हो गए हैं.
निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.