मौलाना ने प्रेग्नेंट-पत्नी को हार्पिक पिलाकर मार-डाला:बिलासपुर में मौत से पहले पीटा, गर्म-आयरन से जलाया, कब्र से निकालकर शव की दोबारा जांच में खुलासा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक मौलाना ने अपनी गर्भवती पत्नी को एसिड पिलाकर मारा फिर अपने पैतृक निवास UP के मिर्जापुर ले जाकर दफना दिया था। घटना 12 जुलाई की है। 14 दिन बाद परिजनों की मांग पर 26 जुलाई को शव कब्र खोदकर निकाला गया और जांच की तो एसिड से जलाने की पुष्टि हुई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पीएम रिपोर्ट में पत्नी सलमा के साथ बेरहमी से मारपीट की भी पुष्टि हुई है। उसके शरीर पर 4 जगहों पर चोट के निशान मिले हैं। हालांकि मौलाना ने पत्नी को क्यों मारा इसका कारण अभी भी अज्ञात है। परिजनों ने दूसरी महिला को लेकर पत्नी की हत्या का आरोप लगाया है। इससे पहले यूनिटी अस्पताल प्रबंधन ने अपनी रिपोर्ट में महिला के मानसिक रूप से बीमार होने के बाद मौत की बात कही थी। लेकिन शव की दोबारा जांच पर एसिड से जलाने की बात सामने आई है। अब परिजनों ने कलेक्टर से इसकी शिकायत की है। 3 डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमॉर्टम 26 जुलाई को उत्तरप्रदेश के रामपुर जिले में कब्र खोदकर महिला सलमा का शव निकाला गया था, जिसके बाद तीन डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमॉर्टम किया। टीम में एमओ डॉ. फारूख अहमद, अजय कुमार और एलएमओ डॉ अंजू सिंह शामिल थीं। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने स्पष्ट बताया है कि दाहिने ऊपरी सीने पर 2.5 सेमी लंबा और 2 सेमी चौड़े आकार का एक घाव दाहिने कंधे से करीब 5 सेमी नीचे है। कलाई के जोड़ के ठीक नीचे, दाहिने हाथ के ऊपर भाग पर 4 सेमी लंबा और 3 सेमी चौड़ा चोट के निशान हैं। वहीं, दाहिने कंधे से लगभग 5 सेमी नीचे, दाहिने भुजा के ऊपर 6 सेमी लंबा और 4 सेमी चौड़ा चोट के निशान मिले हैं। महिला के शरीर में चार जगहों पर जख्म के निशान मिले हैं। पीएम के दौरान मौके पर मौजूद मृतका के भाई रागीब को डॉक्टरों ने बताया कि मुंह एसिड से जलाया गया है। डॉक्टरों की टीम ने मौत के कारणों की जांच के लिए बिसरा भी प्रिजर्व किया है। भाइयों ने कहा- डॉक्टरों ने बताया एसिड से जला था मुंह मृतिका के भाई रागीब और उसके साथ आए मौलाना शमशाद रजा ने बताया कि सलमा के मुंह पर काले धब्बे थे। घर वाले उसे खून का धब्बा समझ रहे थे। लेकिन, पोस्टमॉर्टम करने वालों डॉक्टरों ने उसे एसिड से जलना बताया है। इससे साफ है कि उसे इस तरह की कोई चीज पिलाई गई होगी। कलेक्टर से अस्पताल प्रबंधन की शिकायत मामले में परिजनों ने अब यूनिटी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है। उन्होंने कलेक्टर से मामले की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बताया था कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी, जिसका इलाज चल रहा था। इलाज करने वाले डॉक्टर ने पुलिस को यह भी बताया था कि मौत से पहले महिला के शरीर पर किसी तरह के चोट या फिर मारपीट के निशान नहीं थे। लेकिन, पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध है, जिसका खुलासा पीएम रिपोर्ट से हुआ है। अस्पताल प्रबंधन ने अब तक सीसीटीवी फुटेज नहीं दिया है। 12 जुलाई की रात अस्पताल में क्या हुआ था यह भी छिपाया जा रहा है। परिजनों ने अस्पताल से दिए गए (LAMA) Leave Against Medical Advice को फर्जी बताया है। कलेक्टर ने परिजनों को एसएसपी से मामले की पूरी रिपोर्ट लेने के बाद आगे निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बिलासपुर से अब तक नहीं भेजी गई टीम पुलिस ने मामले में पहले उत्तरप्रदेश पुलिस को पत्र लिखकर शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए कहा था, जिसके आधार पर रामपुर ने कब्र खोदकर शव का पीएम कराया है। पुलिस ने मर्ग शून्य में कायम होने के बाद बिलासपुर में जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की बात कही थी। लेकिन, पोस्टमॉर्टम के 9 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस इस मामले को नजरअंदाज कर रही है। अब तक टीम रामपुर भी नहीं गई है। इधर, मृतका का भाई पीएम रिपोर्ट लेकर बिलासपुर पहुंच चुका है। शनिवार (2 अगस्त) को वह सिविल लाइन थाने भी गया था। लेकिन, पुलिस ने उसे नियमों का हवाला देते हुए लौटा दिया। पुलिस का कहना है कि उत्तरप्रदेश से मर्ग डायरी और पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। शादी के 2 साल बाद से मारपीट शुरू कर दी थी थाना मिलक खानम की रहने वाली सलमा (35 साल) की शादी 2012 में थाना अजीमनगर के कारी बशीर अहमद से हुई थी। बशीर अहमद नागलिया के मजरा का रहने वाला है। शादी के बाद पति नानपारा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में एक मदरसे में बच्चों को पढ़ाता है। परिजनों के अनुसार, शादी के दो साल तक सब कुछ ठीक रहा। उसके बाद सलमा के साथ मारपीट होने लगी। उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। जानिए क्या है पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा स्थित मस्जिद फैजाने गरीब नवाज के पास रहने वाला मौलाना कारी बशीर तैयबा (40) 3 भाइयों के साथ मिलकर होटल चलाता है। परिजनों ने एसएसपी को बताया कि मौलाना का किसी दूसरी महिला को लेकर पत्नी सलमा (35) से 11 जुलाई को विवाद हुआ था। रात में कारी बशीर ने भाइयों के साथ मिलकर गर्भवती पत्नी को बेहरमी से पीटा। कपड़ा प्रेस करने वाले गर्म आयरन से उसे जलाया। पेट में लात मारी। 12 जुलाई को उसे जबरदस्ती हार्पिक (टॉयलेट क्लीनर) पिलाया और छोड़ कर चला गया। महिला बेहोश हुई तो उसकी 8 साल की बेटी ने मोहल्लेवालों को इसकी जानकारी दी। पड़ोसी जब घर पहुंचे तो देखा कि फर्श पर हार्पिक फैला था और चादर खून से सनी हुई थी। ………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… मौलाना ने प्रेग्नेंट-पत्नी को प्रेस से दागा, टॉयलेट क्लीनर पिलाया:परिजन बोले- पेट पर लात मारी, बेहोश होने तक पीटा; लाश को UP में दफनाया छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 5 महीने की गर्भवती की संदिग्ध मौत हुई है। आरोप है कि उसके मौलाना पति ने प्रेग्नेंट महिला को पहले गर्म प्रेस से जलाया। पेट पर लात मारी, फिर टॉयलेट क्लीनर पिला दिया। महिला बेहोश हो गई। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *