प्रिंसिपल बोला-किसे KISS करूं और किसे I LOVE YOU कहूं:जशपुर के स्कूल में महिला कर्मचारी-लेक्चरर से छेड़छाड़; दरवाजा बंद किया, अश्लील हरकत की

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर महिला कर्मचारी और लेक्चरर ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिलाओं ने बताया कि प्रिंसिपल स्कूल में अकेला पाकर उनसे छेड़छाड़ करता था। अश्लील कमेंट करता था। उनसे कहता था कि किसे किस करूं, किसे विस करूं और किसे आई लव यू कहूं। जानकारी के मुताबिक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल बिमड़ा में 15 अगस्त को स्कूल की छुट्टी के बाद जब सभी स्टाफ घर जा चुके थे, तभी महिला कर्मचारी कमरे का दरवाजा बंद करने पहुंची। इसी दौरान प्राचार्य सुधीर कुमार बरला (52) ने दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। महिला के साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर प्रिंसिपल ने धमकी भी दी। पुलिस ने मामले में 2 अलग-अलग FIR दर्ज कर आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। शिकायत में व्याख्याता और महिला कर्मचारी ने बताया है कि प्राचार्य लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहा था। स्कूल में अकेली देखकर अश्लील बातचीत करते हुए छेड़छाड़ करता था। बिना काम के कॉल करता था। इधर-उधर की बातें करते हुए अश्लील बातों पर उतर आता था। अक्सर अश्लील कमेंट करते थे- महिला टीचर महिला व्याख्याता ने बताया कि पिछले साल 14 नवंबर (बाल दिवस) को प्राचार्य ने उनसे अशोभनीय बातें कीं। छेड़छाड़ की कोशिश की। महिला शिक्षकों के मुताबिक, प्राचार्य अक्सर अश्लील कमेंट करते थे। “किसे किस करूं, किसे विस करूं, आई लव यू” जैसी बातें करना उनकी आदत बन गई थी। भय और लोकलाज में छिपाई बातें पीड़िता महिलाओं ने बताया कि लोकलाज और भय की वजह से उन्होंने घटना को लंबे समय तक छुपाए रखा, लेकिन लगातार मानसिक पीड़ा झेलने के बाद स्टाफ मीटिंग में बात रखी, फिर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। विभागीय एक्शन लेने आयुक्त को लेटर इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद भटनागर ने कहा कि, प्राचार्य की हरकत बेहद गंभीर और निंदनीय है। विभागीय कार्रवाई के लिए संभागीय आयुक्त को पत्र भेजा गया है। पुलिस ने किया गिरफ्तार एएसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि, आरोपी सुधीर कुमार बरला (52) को बीएनएस की धारा 74, 75(1)(iv) और 79 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल, मामले में आगे की जांच जारी है। ……………………………… इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… नशे में टल्ली टीचर का छात्राओं संग डांस VIDEO: स्टूडेंट्स बोलीं- स्कूल में गाना बजाकर नाचते हैं, दारू पीकर पीटते हैं, डर लगता है छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में प्राइमरी स्कूल के टीचर का नशे में धुत होकर बच्चों के साथ डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। टीचर मोबाइल में गाना बजाकर छात्राओं के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहा है। मामला वाड्रफनगर ब्लॉक के पशुपतिपुर प्राइमरी स्कूल का है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *