14 साल बाद पलटी बाजी! Samsung को पछाड़ Apple ने नंबर 1 की कुर्सी पर जमाया कब्जा

14 साल में पहली बार हुआ है जब किसी अमेरिकी कंपनी ने कोरियन कॉम्पिटिटर को पीछे छोड़ दिया है. 2025 में iPhone 17 Series की जबरदस्त डिमांड की वजह से Apple ने Samsung को पछाड़ टॉप स्मार्टफोन ब्रैंड की कुर्सी पर ‘कब्जा’ जमा लिया है. काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक, टॉप 5 ब्रैंड्स में ऐपल ने साल-दर-साल सबसे ज्यादा ग्रोथ देखी है और अब आलम ये है कि कंपनी के पास 20 फीसदी ग्लोबल मार्केट शेयर है.

Apple ने Samsung को पछाड़ा

रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने साल-दर-साल 10 फीसदी की बढ़त दर्ज की है और इसका क्रेडिट काफी हद तक सितंबर 2025 में लॉन्च हुई iPhone 17 Series को जाता है. इस सीरीज की सफलता के साथ-साथ भारत, जापान और साउथ-ईस्ट एशिया जैसे मार्केट में iPhone 16 को भी लोगों ने खूब पसंद किया. iPhone 16 पिछले साल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन भी रहा.

2025 की आखिरी तिमाही में, Apple ने अपना अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही शेयर हासिल किया, जो ग्लोबल शिपमेंट का एक-चौथाई हिस्सा था जबकि Samsung दूसरे नंबर पर रहा. हालांकि, Apple को प्रीमियम डिवाइस की डिमांड बढ़ने से भी फायदा हुआ है, कंपनी का ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट 2 फीसदी बढ़ा है. दिलचस्प बात यह है कि कुछ महीने पहले Apple के Samsung को टॉप स्पॉट से हटाने का अनुमान लगाया गया था.

दूसरे पायदान पर है ये कंपनी

Samsung का मार्केट शेयर कथित तौर पर 19 फीसदी था, कंपनी ने मिड रेंज सेगमेंट में A सीरीज़ और प्रीमियम सेगमेंट में गैलेक्सी S25 सीरीज के साथ गैलेक्सी Z फोल्ड 7 की वजह से साल-दर-साल 5 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. हालांकि, कंपनी को लैटिन अमेरिका और वेस्टर्न यूरोप में दबाव का सामना करना पड़ा.

तीसरे-चौथे और पांचवे पर कौन?

इन दोनों ही कंपनियों के अलावा अगर टॉप 5 की बात करें तो, Xiaomi के पास 13 फीसदी मार्केट शेयर है, कंपनी ने अपनी प्रीमियमाइज़ेशन स्ट्रैटेजी और उभरते मार्केट में मजबूत डिमांड के ज़रिए स्टेबल शिपमेंट बनाए रखा. असरदार चैनल मैनेजमेंट और बैलेंस्ड प्रोडक्ट मिक्स ने भी शाओमी को इंडस्ट्री की चुनौतियों का सामना करने में मदद की. Vivo ने 3 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की और Oppo ने भारत में कुछ बढ़त के बावजूद 4 फीसदी की गिरावट देखी.

Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *