HAQ
यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म हक आते ही OTT ऑडियंस की फेवरेट बन गई है, शाह बानो के केस पर आधारित ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आज नंबर 1 पर ट्रेंड करने वाली है. फिल्म 2 जनवरी को ही नेफ्लिक्स पर आई और आते ही ट्रेंड कर रही है.
SINGLE SALMA
हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी फिल्म सिंगल सलमा के खबरों में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस का काम पसंद किया जा रहा है. फिल्म आज शनिवार को नेटफ्लिक्स पर नंबर 2 पर ट्रेंड कर रही है.
EKO
मलयालम मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म एको भी आते ही छा गई है. फिल्म में संदीप प्रदीप, सौरभ सचदेवा, विनीत और बिनु पप्पू जैसे एक्टर्स ने काम किया है. नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म नंबर 3पर ट्रेंड कर रही है.
ANDHRA KING TALUKA
तमिल फिल्म आंध्रा किंग तालुका पिछले करीब दो हफ्तों से ट्रेंड कर रही है. फिल्म की कहानी एक मूवी स्टार उपेन्द्र (सूर्या कुमार) मुसीबतों में फंस जाता है. फिर ट्रैक में एक्टर के सबसे बड़े फैन की एंट्री होती है और उसकी मदद से एक्टर मुसीबतों से बाहर निकल पता है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर आज नंबर 4 पर ट्रेंड कर रही है.
REVOLVER RITA
तमिल फिल्म रिवाल्वर रीटा भी ऑडियंस को पसंद आ रही है. फिल्म डार्क क्राइम पास बेस्ड है. आज ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर नंबर 5 पर ट्रेंड कर रही है.
RAAT AKELI HAI
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर मर्डर मिस्ट्री सुलझा रहे हैं. इस बार उनके साथ दीप्ती नवल, चित्रागंदा सिंह जैसी एक्ट्रेस नजर आ रही हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर नंबर 6 पर ट्रेंड कर रही है.
SNIPER : THE LAST STAND
स्निपर एक्शन फ्रंचाईजी की ये 11 वीं फिल्म है. इस बार भी एक मिशन है जिसे पूरा करना है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर नंबर 7 पर ट्रेंड कर रही है. एक्शन से भरपूर ये फिल्म पसंद की जा रही है.
DANGAL
आमिर खान की फिल्म दंगल आज शनिवार को ट्रेंड में बनी हुई है. साल 2016 में आई पहलवानी पर बेस्ड करीब 10 सालों बाद भी पसंद की जा रही है और आज नेटफ्लिक्स पर 8 वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है.
THE GREAT FLOOD
कोरियन फिल्म द ग्रेट फ्लड भी बार-बार देखी जा रही है. ये फिल्म आपदा के बीच एक मां की कहानी है. फिल्म के कई सीन ऑडियंस को रुला देते हैं. ये फिल नेटफ्लिक्स पर नंबर 9 पर ट्रेंड कर रही है.
CHENNAI EXPRESS
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस साल 2013 में रिलीज हुई थी. लेकिन 12 बाद ये फिल्म आज नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. इस अनोखी लव स्टोरी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया.
















Leave a Reply