Galaxy S26 Ultra को मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5? लॉन्च टाइमलाइन बदली

सैमसंग अपने अगले Galaxy Unpacked इवेंट की तैयारी कर रहा है और इसी के साथ लोग बेसब्री से Galaxy S26 Ultra का इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए यूज़र्स को उम्मीद से थोड़ा ज्यादा इंतज़ार करना पड़ सकता है. पहले माना जा रहा था कि सैमसंग जनवरी के बीच में Galaxy S26 सीरीज़ को लॉन्च करेगा, जैसा कि कंपनी हर साल करती आई है.

लेकिन इस हफ्ते साउथ कोरिया की योनहाप न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग अब अपना Galaxy Unpacked इवेंट फरवरी में सैन फ्रांसिस्को में आयोजित कर सकता है. यानी गैलेक्सी S26 अल्ट्रा की लॉन्च डेट एक बार फिर आगे खिसकती नजर आ रही है.

Galaxy S26 सीरीज़ में कौन-कौन से फोन होंगे?

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग Galaxy S26 फैमिली में तीन मॉडल लाने की प्लानिंग थी जिसमें Galaxy S26 Ultra, Galaxy S26 Edge (पतला डिजाइन) और Galaxy S26 Pro (एंट्री-लेवल लेकिन ज्यादा पावरफुल).

हालांकि, Galaxy S25 Edge की कमजोर बिक्री के कारण सैमसंग ने एज मॉडल को लेकर अपने प्लान पर दोबारा विचार किया. इसके बाद Galaxy S26+ की वापसी की चर्चा शुरू हुई.

लॉन्च डेट क्यों बार-बार बदल रही है?

मॉडल लाइनअप में बदलाव की वजह से लॉन्च टाइमलाइन भी प्रभावित हुई. पहले मिड-जनवरी में लॉन्च की बात थी, फिर इसे मिड-फरवरी तक टालने की चर्चा हुई. अब Yonhap की रिपोर्ट एक बार फिर फरवरी लॉन्च की ओर इशारा कर रही है.

Galaxy S26 Ultra के संभावित फीचर्स

स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सबसे अहम सवाल प्रोसेसर को लेकर है. हाल ही में सामने आई FCC लिस्टिंग से संकेत मिला है कि Galaxy S26 Ultra में Qualcomm Snapdragon चिपसेट मिलेगा. माना जा रहा है कि यह Snapdragon 8 Elite Gen 5 हो सकता है, जिसे ग्लोबल लेवल पर इस्तेमाल किया जाएगा.

Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *