बिलासपुर का रिवर व्यू बना लव पाइंट, स्टंट का अड्डा:नदी किनारे कपल का रोमांस, कार का सन रूफ खोलकर जानलेवा स्टंट, VIDEO वायरल

बिलासपुर शहर का नया रिवर व्यू शहर के युवक-युवतियों के लिए लव पाइंट और स्टंट का अड्डा बन गया है। यहां कुछ युवक बुलेट और कार से रोज शाम स्टंट और रोमांस करते नजर आते हैं। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। 23 जुलाई को इस जगह का 2 वीडियो सामने आया है। एक में कार सवार युवक सन रूफ के ऊपर बैठकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। तो दूसरी वीडियो में चार प्रेमी जोड़ा अलग-अलग जगहों पर रोमांस करते दिख रहे हैं। यहां रोज युवक-युवती दोपहिया और चार पहिया गाड़ियों में करतब दिखा रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। कर रहे थे वीडियो शूट कार में युवकों का स्टंट वाला वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने चारों को हिरासत में लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग सोशल मीडिया पर डालने के लिए वीडियो और सेल्फी ले रहे थे। आरोपित कार की सनरूफ खोलकर बाहर निकलकर वीडियो और सेल्फी लेते हुए खुद की और राहगीरों की जान जोखिम में डाल रहे थे। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। युवकों के खिलाफ अपराध धारा 281, 3(5) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों की कार (क्रमांक CG- 10BP – 9101) भी पुलिस ने थाने में खड़े कर दी है। बीच सड़क कार में स्टंट दिखाने वाले 4 युवक होगी कठोर कार्रवाई – पुलिस सीएसपी निमितेश सिंह ने कहा कि सड़क पर इस तरह की लापरवाही और स्टंटबाजी करने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। आमजन की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… बिलासपुर में चलती कार पर स्टंट VIDEO: सनरूफ खोल छत पर बैठकर सिगरेट पी रहे थे बदमाश, कार मालिक को नोटिस, लाइसेंस होगा निरस्त छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बदमाशों का कार पर सवार होकर स्टंटबाजी करते नजर आए। कार की सनरूफ खोलकर छत पर बैठकर सिगरेट पीते दिखे। स्टंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *