कोरबा में कक्षा 11वीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे फंदे पर लटका पाया, जिसके बाद उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। यह घटना बालको थाना क्षेत्र के नया रिस्दा भदरापारा में हुई। मृतका यामिनी यादव (16 वर्ष) अपने मामा तीजराम यादव के घर पर एक सहेली के साथ रहती थी। दोनों स्थानीय विद्यालय में 11वीं कक्षा की छात्राएं थीं। बुधवार सुबह तीजराम काम पर चले गए थे और घर के अन्य सदस्य अपने कामों में व्यस्त थे। मामा ने भांजी को कमरे में फंदे पर लटका देखा परिजनों को लगा कि यामिनी की तबीयत खराब है और वह अपने कमरे में सो रही होगी। दोपहर में जब तीजराम खाना खाने के लिए घर लौटे और यामिनी के बारे में पूछा, तो उन्हें उसके कमरे में होने की जानकारी मिली। कमरे में पहुंचने पर उन्होंने यामिनी को फंदे पर लटका पाया। मामा के घर रहकर कर रही थी पढ़ाई मृतका के मामा विकास यादव ने बताया कि उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि यामिनी अपनी बड़ी दीदी की सबसे बड़ी बेटी थी और पढ़ाई में होशियार थी। वह पिछले एक साल से पढ़ाई के लिए अपने मामा के घर रह रही थी। उसके इस कदम उठाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बालको थाना पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।
कोरबा में 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या:पढ़ाई के लिए मामा के घर रह रही थी, पुलिस ने बयान दर्ज कर जांच शुरू की


















Leave a Reply