शराब घोटाले में अब एसीबी झारखंड पहुंच गई है। झारखंड एसीबी शराब घोटाले में झारखंड जेल में बंद अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर ले आई है। दोनों आरोपी श्री ओम साईं बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं। इन्हें 29 अगस्त को रायपुर विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा। टीम झारखंड से रायपुर लेकर पहुंच गई है। कहा जा रहा है कि इनसे पूछताछ में शराब घोटाले से जुड़े कई अहम राज सामने आ सकते हैं। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले की तरह झारखंड में भी घोटाला हुआ है। इस मामले में झारखंड की एसीबी जांच कर रही है। अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और इन्हें झारखंड एसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। शेष|पेज 9
शराब घोटाला:झारखंड जेल से 2 आरोपी ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाए गए, आज कोर्ट में पेशी

















Leave a Reply