दुर्ग पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्मृतिनगर चौकी और सुपेला थाना पुलिस की अलग-अलग कार्रवाई में 930 प्रतिबंधित नशीली टैबलेट और 1.20 किलो गांजा बरामद किया गया है। वहीं, भिलाई में गुरुवार रात एक युवक पर कटर से हमला किया गया। छावनी थाना क्षेत्र के कैम्प-2 निवासी संदीप पाल पर एक अज्ञात युवक ने कटर से हमला कर दिया। छाती में कटर लगने से 15 से अधिक टांके लगे हैं। फिलहाल, युवक का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है। केस- 1 स्मृतिनगर चौकी और सुपेला थाना पुलिस ने नशीली दवाइयां और गांजा जब्त कर दो युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल, स्मृतिनगर पुलिस ने सूचना पर जुनवानी चौक के पास से सत्य प्रकाश साहू (25) को पकड़ा। जो कि डबरीपारा गंगोती, सूरजपुर का रहने वाला है। उसके पास से 720 स्पास्मो टैबलेट और 210 नाइट्रोटेन टैबलेट मिली हैं। पुलिस ने बिक्री से प्राप्त 700 रुपए, एक स्कूटी और मोबाइल भी जब्त किया है। जब्त सामान की कीमत लगभग 40 हजार रुपए है। इधर, सुपेला थाना पुलिस ने स्लाटर हाउस मैदान के पास से 37 वर्षीय प्रकाश धुर्वे को गांजा बेचते पकड़ा। डेरा बस्ती सुपेला निवासी आरोपी के पास से 1.20 किलो गांजा बरामद हुआ है। इस गांजे की कीमत करीब 12 हजार रुपए आंकी गई है। सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी के बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का यह अभियान शहर को नशा मुक्त बनाने और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए चलाया जा रहा है। केस-2 भिलाई में गुरुवार रात एक युवक पर कटर से हमला किया गया। छावनी थाना क्षेत्र के कैम्प-2 निवासी संदीप पाल पर एक अज्ञात युवक ने कटर से हमला कर दिया। इस मामले में परिजनों ने बताया कि वह घर के बाहर खड़ा था, इस दौरान मोहल्ले में कुछ युवक झगड़ रहे थे, जिस पर संदीप ने उन्हें शांत रहने को कहा। इसी बात पर आरोपी ने कटर से संदीप के सीने पर हमला कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल संदीप को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया। शुक्रवार को पीड़ित परिवार और क्रांति सेना के कार्यकर्ता छावनी थाना पहुंचे। उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में मूल निवासियों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने प्रशासन पर ऐसे मामलों में निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने मामले में कठोर कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।
दुर्ग में नशीली दवाई और गांजे के साथ 2 गिरफ्तार:930 नशीली टैबलेट और 1.20 किलो गांजा जब्त,इधर भिलाई में युवक पर कटर से हमला

















Leave a Reply