​​​​​​बंद क्वार्टर में पकड़े गए 2 कपल… VIDEO:लड़की बोली-मैं गर्लफ्रेंड, दूसरे खुद को बताया बहन, कोरबा में ताला तोड़कर अंदर घुसे थे SECL कर्मचारी

कोरबा के SECL के बंद क्वार्टर से दो कपल पकड़े गए। इस दौरान एक लड़की ने खुद को गर्लफ्रेंड तो दूसरे ने बहन बताया। दोनों लड़के SECL के कर्मचारी हैं। कपल ताला तोड़कर क्वार्टर में घूसे थे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामला दीपका स्थित शक्ति नगर कॉलोनी का है। जानकारी के मुताबिक, दोनों लड़के SECL में ही काम करते हैं। लेकिन उन्हें क्वार्टर नहीं मिला है। दोनों दूसरे के क्वार्टर का ताला तोड़कर अंदर घूसे थे। पड़ोसियों की सूचना पाकर SECL की सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और दोनों कपल को पकड़ा। देखिए पहले ये तस्वीरें… युवतियों को दी गई समझाइश जांच में सामने आया कि दोनों युवतियां बुलाए गए कर्मचारियों के गर्लफ्रेंड थीं और उन्होंने खुद स्वीकार किया कि दोनों उनके बॉयफ्रेंड हैं। सुरक्षा टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों कर्मियों से कड़ी पूछताछ की और युवतियों को भी समझाइश दी। दीपका थाना प्रभारी का बयान इस मामले पर दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने कहा कि अब तक SECL की ओर से किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। …………………….. इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… Wi-Fi लगवाने बुलाया फिर कहा-तुमने रेप किया:2 महिला समेत गिरोह ने पुलिस बनकर पैसे ऐंठे, रायपुर SSP बोले-तुम्हारी ठीक से खातिरदारी होगी रायपुर SSP संतोष सिंह ने आदतन अपराधी को फटकार लगाई है। उन्होंने आरोपी को कहा कि पुलिस इस बार तुम्हारी भी ठीक तरह से खातिरदारी करेगी। गिरोह के एक आरोपी पर 9 केस दर्ज हैं, जिसमें पॉस्को जैसे गंभीर मामले भी हैं। आरोपी ने इस बार फर्जी पुलिसवाला बनकर ब्लैकमेलिंग किया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *