छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी है। इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 1-1 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन के बाद हितग्राही महिलाओं के खातों में राशि हस्तांतरित करने की प्रक्रिया का प्रतीकात्मक उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। मंत्री यादव ने बताया कि मोदी सरकार की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के तहत जनता को उसकी अपेक्षाओं के अनुरूप लाभ मिल रहा है। उन्होंने जोर दिया कि महिलाओं का सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता है और यह योजना उन्हें मासिक आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है, जिससे वे अपनी छोटी-छोटी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजना महत्वपूर्ण यादव ने इस योजना को महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने जन-धन खाते, उज्ज्वला योजना से गैस सिलेंडर, महिला के नाम राशनकार्ड और महतारी वंदन योजना जैसी विभिन्न पहलों का उल्लेख किया, जो सामूहिक रूप से महिलाओं को सशक्त बनाती हैं। मंत्री यादव ने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार सर्वांगीण विकास के लिए सभी क्षेत्रों में सक्रिय है। बीते वर्ष से शुरू हुई महतारी वंदन योजना के तहत अब तक 20 किस्तें लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की जा चुकी हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के जीवन में स्थायी आर्थिक सुरक्षा और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना है। इसके अलावा, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ आगमन पर केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने एयरपोर्ट पर उनका सौजन्य भेंट कर स्वागत किया। मंत्री यादव ने कहा कि बस्तर दशहरा जैसे सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में केंद्रीय नेतृत्व की उपस्थिति प्रदेशवासियों के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने यह भी बताया कि सहकारिता क्षेत्र में नई पहल और ग्रामीण आत्मनिर्भरता की दिशा में राज्य लगातार प्रगति कर रहा है।
महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त जारी:सीएम साय ने खातों में 1-1 हजार रुपये भेजे, मंत्री गजेन्द्र यादव बोले- योजना से महिलाओं को मदद

















Leave a Reply