छत्तीसगढ़ की 2.8% महिलाएं पीती हैं शराब:देश में 8वां नंबर, शहरी से ग्रामीण महिलाएं आगे; 2024-25 में 7299 करोड़ की कमाई

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी और सीएम मोहन यादव के शराब को लेकर बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने भोपाल में कहा- मध्यप्रदेश को यह बदनामी मिली है कि पूरे देश में सबसे ज्यादा शराब पीने वाली महिलाएं यहां की हैं। पटवारी के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बयान दिया कि पटवारी को महिलाओं से क्षमा मांगनी चाहिए। इसी मुद्दे पर बीजेपी महिला मोर्चा ने कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया था। विरोध के बीच जीतू पटवारी ने दावा किया था कि उन्होंने ये बात राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे (NFHS) और विभिन्न सरकारी रिपोर्टों के आधार पर कही है। इस विवाद के बीच दैनिक भास्कर की टीम ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे (NFHS) में छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट की जानकारी निकाली। रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ की 2.8 प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की संख्या ज्यादा है। वहीं आबकारी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2024-25 में 7299.64 करोड़ का राजस्व कमाया है। महिलाओं के शराब पीने के मामले में कौन-कौन से राज्य छत्तीसगढ़ से ऊपर है? पिछले 5 सालों में प्रदेश में कितनी शराब बिकी? साथ ही मध्य प्रदेश का प्रतिशत कितना है? इस रिपोर्ट में पढ़िए… पहले जानिए नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे क्या है स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय समय-समय पर राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS) कराता है। यह सर्वे कई चरणों में किया जाता है, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों से सैंपल लिए जाते हैं। NFHS का पहला सर्वे 1992-93 में हुआ था और अब तक कुल 5 सर्वे पूरे हो चुके हैं। इसके जरिए देश और राज्यों में प्रजनन दर, शिशु और बाल मृत्यु दर, परिवार नियोजन के उपयोग जैसे पहलुओं का आकलन किया जाता है। सर्वे से मातृ और शिशु स्वास्थ्य, प्रजनन स्वास्थ्य, पोषण स्तर, एनीमिया, स्वास्थ्य और परिवार नियोजन सेवाओं की स्थिति की जानकारी मिलती है। वर्ष 2019 से 2021 के बीच किए गए NFHS-5 में पहली बार शराब और तंबाकू के सेवन जैसे नए मुद्दों को भी शामिल किया गया था। इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2022 में जारी की थी। टॉप-10 राज्यों के नाम, जहां महिलाएं पीती है सबसे ज्यादा शराब टॉप-10 में एमपी नहीं, छत्तीसगढ़ 8वें नंबर पर इस रिपोर्ट के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा 17.8 फीसदी महिलाएं शराब पीती हैं। 14.8 प्रतिशत के साथ सिक्किम दूसरे नंबर पर है। असम तीसरे और तेलंगाना चौथे नंबर पर है। पांचवे नंबर पर गोवा है। छठवें पर त्रिपुरा, सातवें नंबर पर लद्दाख और 2.8 प्रतिशत के साथ छत्तीसगढ़ 8वें नंबर पर है। इस रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में महिलाओं के शराब पीने का प्रतिशत 0.4 है। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही शराब की बिक्री छत्तीसगढ़ में शराब की बिक्री से राजस्व में भी लगातार इजाफा हुआ है। आबकारी विभाग के अनुसार 2020-21 में सरकार ने 4636.90 करोड़ की शराब बेची। 2021-22 में 5110.15 करोड़, 2022-23 में 6783.61 करोड़, 2023-24 में 8430.50 करोड़ का रेवेन्यू कमाया, वहीं 2024-25 में 7299.64 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया। सोर्स- आबकारी विभाग, छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *