छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना कोरबा जिले की है जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी और 100 मीटर तक घसीटा। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। दूसरी घटना, कोरिया जिले की है जहां नेशनल हाईवे 43 अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। 8 अक्टूबर की रात हुए हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। मामला चरचा थाना क्षेत्र का है। केस 1 युवक को 100 मीटर तक घसीटा पहली घटना कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, ओमप्रकाश गुप्ता (35) और एक अन्य युवक किसी काम से बाहर निकले थे। बुधवार रात वह जटगा अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान लखनपुर के पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर ने मार दिया और 100 मीटर तक घसीटते ले गया। जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ड्राइवर भागा हादसे में बाइक चला रहे ओमप्रकाश की मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को मामूली चोटें आई हैं। टक्कर मारने के बाद ड्रावर वाहन लेकर फरार हो गया। घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उन्होंने फौरन मामले की जानकारी कटघोरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान की और उनके परिजनों को सूचित किया। स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की मांग स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रोड पर भारी वाहनों का दबाव अधिक है और तेज रफ्तार के कारण कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने ऐसे चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा प्रशासन से सड़कों की मरम्मत और गति नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस इधर, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि वाहन और ड्राइवर की पहचान की जा सके। थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि पंचनामा कर शव को पीएम के भेजा गया है। आगे की कार्रवाई जा रही है। दूसरी घटना कोरिया की दूसरी घटना कोरिया जिले के चरचा थाना क्षेत्र की है। दरअसल, बिशुनपुर का रहने वाला बाइक सवार वीरेंद्र राजवाड़े (22) अपने रिश्तेदार नरेश राजवाड़े (21) के साथ बाइक से बैकुंठपुर की ओर से वापस बिशुनपुर जा रहे थे। रात करीब 12.30 बजे नेशनल हाईवे 43 पर बाइक तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। सिर में गंभीर चोट बनी मौत की वजह इस हादसे में दोनों बाइक सवार के सिर पर गंभीर चोटें आईं और बेहोश हो गए। घटना की सूचना पर चरचा थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को एम्बुलेंस की मदद से पास के अस्पताल पहुंचाया। जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घर से 500 मीटर दूर हादसा पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला है। माना जा रहा है कि तेज रफ्तार में सामने से आ रहे किसी वाहन की लाइट के कारण युवक सड़क किनारे खड़े ट्रक को नहीं देख सके और तेज रफ्तार में ट्रक के साइड से जा टकराए। हादसे में मृत युवक बीरेंद्र राजवाड़े का घर घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर ही है। वे घर पहुंच पाते, इससे पहले ही हादसा हो गया। पुलिस मामले में मर्ग कायम करे आगे जांच पड़ताल कर रही है। …………………… हादसे से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… हाईवे पर ट्रक से भिड़ी कार…6 युवकों की मौत: MP से ओडिशा जा रहे थे,मरने वालों में 4 इंदौर के; ब्रेक लगाने पर बेकाबू हुई छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास ट्रक से भिड़ गई। हादसे में कार सवार 6 युवकों की मौत हो गई। इनमें 4 मध्यप्रदेश के इंदौर और एक रतलाम का रहने वाला था। ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। घटना बागनदी थाना इलाके की है। पढ़ें पूरी खबर…
2 अलग-अलग सड़क हादसे में 3 मौतें:कोरबा में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, 100 मीटर घसीटा, कोरिया में 2 की गई जान

















Leave a Reply