छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मां-बहन की गालियां देने पर 3 दोस्तों ने मिलकर अपने एक साथी को मार डाला। पहले गला घोंटकर पुल के नीचे फेंक दिया, लेकिन जब देखा कि वह अभी ज़िंदा है तो सिर को पत्थर से कुचला। मामला मामला बिरेझर चौकी क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम मनीष कुमार मिथलेश (26) है, जो करगा गांव का रहने वाला था। तीनों दोस्तों ने सिर को इतना कुचला था कि मृतक की पहचान कर पाना मुश्किल था। तीनों दोस्तों ने शराब के नशे में हत्या की थी। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, 21 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे मुख्य आरोपी होमेश कुमार साहू अपने दोस्त चाहत यादव के साथ मनीष को शराब पिलाने के लिए चटौद-करगा नाला पुल के पास ले गया था। शराब पीने के दौरान मनीष ने किसी बात को लेकर होमेश से गाली-गलौज की। इस दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इसके बाद आरोपी होमेश साहू ने अपने गमछे से मनीष के गले को बांधकर दबाया। इसके बाद सिर पर कई बार वार किया, फिर मरा समझकर मनीष को गमछे से बांधकर पुल के नीचे फेंक दिया था, लेकिन मनीष जिंदा था। इसके कुछ देर बाद दोस्तों ने देखा कि वह जिंदा है तो फिर पत्थर से सिर पर इतना मारा की उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद मनीष का मोबाइल और बाइक वहीं फेंककर सभी आरोपी भाग गए थे, ताकि किसी को शक न हो। कैसे चला मर्डर का पता ? 22 अक्टूबर को करगा-चटौद पुल के नीचे मनीष की लाश मिली। इसके साथ ही बाइक भी लावारिश हालत में मिली थी। स्थानीय लोगों ने लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मर्डर केस फाइल कर जांच शुरू की। पूछताछ और मोबाइल के माध्यम से पता चला कि मृतक का नाम मनीष कुमार मिथलेश (26) है। इसके बाद पुलिस ने मनीष कुमार के परिजनों और अन्य लोगों से पूछताछ की। इस दौरान आखिरी बार होमेश साहू के साथ देखे जाने की सूचना मिली। पुलिस ने होमेश साहू को हिरासत में लिया। इस दौरान आरोपी से पूछताछ की गई। आरोपी ने पहले पुलिस को गुमराह किया, लेकिन बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म कबूल कर लिया। गाली-गलौज करने पर रची मर्डर की साजिश धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि जांच में पता चला है कि मनीष कुमार मिथलेश और होमेश कुमार साहू का पहले झगड़ा हुआ था। मनीष ने रायपुर से गांव लौटने पर होमेश से गाली-गलौज की थी। इसी वजह से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। इसी को लेकर होमेश ने मनीष को मारने की साजिश रची। होमेश कुमार साहू ने शराब पिलाने के बहाने ले जाकर मनीष की हत्या कर दी। इस दौरान होमेश (19) ने मनीष के सिर को पत्थर से कुचला। चाहत यादव (19) ने गमछे से गला दबाया और मनीष कुमार साहू (21) ने गला दबाने में साथ दिया। खून लगे गमछे और मोबाइल को जलाने की थी प्लानिंग धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि वारदात के दूसरे दिन मनीष कुमार साहू को खून लगे गमछे और मोबाइल को जलाने के लिए कहा था। इसके बाद मनीष कुमार साहू ने खून लगे कपड़े और गमछे को छिपाया था। साथ ही मृतक के मोबाइल को झाड़ियों में फेंक दिया था। धमतरी एसपी ने बताया कि साइबर और एफएसएल टीम की संयुक्त जांच से हत्याकांड की गुत्थी सुलझी। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने हत्या के बाद सबूत मिटाने की कोशिश की थी। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया है। …………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… धमतरी में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या:पुल के नीचे मिला शव, पिता के साथ रायपुर में रहता था,दीपावली के लिए आया था गांव छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। उसका शव बिरेझर चौकी क्षेत्र के ग्राम चटौद करगा स्थित एक पुल के नीचे मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर…
3 दोस्तों ने साथी को मारकर पुल के नीचे फेंका:जिंदा देखकर पत्थर से सिर कुचला, धमतरी में मां-बहन की गाली देने पर की हत्या

















Leave a Reply