जशपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले के समग्र विकास के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और अधोसंरचना के साथ बैंकिंग सुविधाओं को भी प्राथमिकता दी है। इससे ग्रामीण अंचलों के लोगों को वित्तीय सेवाएं आसानी से मिल सकेंगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कैंप कार्यालय से वर्चुअली तीन नए बैंकों का लोकार्पण किया। ये बैंक जशपुर विकास खंड के ग्राम आरा, पत्थलगांव विकास खंड के ग्राम कुड़ेकेला (घरजियाबथान) और बगीचा विकास खंड के ग्राम छिछली में खोले गए हैं। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के 12वें वार्षिक प्रतिवेदन का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने तीनों गांवों के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि जशपुर जिले के तीन विकासखंडों में नागरिकों को तीन छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंकों की सौगात मिल रही है। इन बैंकों से 44 हजार ग्रामीणों को मिलेगा लाभ इन बैंकों से 23 ग्राम पंचायतों और उनके 48 आश्रित गांवों के लगभग 44 हजार ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। अब क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों को बैंकिंग कार्यों के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। इससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य और जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बैंकों से संपर्क कर नई शाखाएं खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
जशपुर में 3 नए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का शुभारंभ:सीएम ने किया वर्चुअल लोकार्पण, 23 ग्राम पंचायतों के 44 हजार लोगों को मिलेगा लाभ

















Leave a Reply