राजधानी रायपुर में खिलौनों की दुकान के दीवार को छेदकर चोरी की वारदात हुई है। डूमरतराई के थोक बाजार स्थित दुकान की घटना है। जहां दुकान से सामान गायब था और दीवार में छेद बना हुआ था। मामला माना थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने कैश और सामान भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, तीनों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। वे लोग दीवार में बड़ा छेद कर अंदर घुसे थे। दीवार में बड़ा सा छेद पीड़ित दुकानदार विवेक नागदेव के मुताबिक, डूमरतराई स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल थोक व्यवसायिक परिसर में मारुती टॉयस के नाम से उनकी दुकान है। 12 जुलाई की शाम 7:30 बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया। 14 जुलाई को वापस दुकान पर आया तो अंदर रखा सामान बिखरा हुआ था। दुकान के पीछे दीवार में बड़ा सा छेद था। जिसमें से घुसकर चोर ने चोरी कर ली थी। 3 आरोपी हुए अरेस्ट इस मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने डी.डी. नगर निवासी खगेश पाल उर्फ छोटू को पकड़ा गया। पूछताछ में विक्की धु्रव और विकास साहू के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का मॉनिटर, नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त 1 नग दोपहिया गाड़ी जब्त की है।
दुकान की दीवार में छेदकर अंदर घुसे चोर:रायपुर में खिलौने की शॉप में चोरी; कैश-सामान के साथ 3 चोर पकड़ाए

















Leave a Reply