प्री टेस्ट में 300 बच्चों का पंजीयन, 285 बच्चे हुए शामिल

भास्कर न्यूज| गंडई पंडरिया गंडई नगर के आसपास के शिक्षकों के प्रयास से निशुल्क नवोदय, सैनिक विद्यालय प्रवेश, एकलव्य, जवाहर उत्कर्ष विद्यालय परीक्षा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कक्षा पांचवी के बच्चों के लिए कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है। इसका उद्देश्य प्रतिभावान बच्चों को उचित मार्गदर्शन देकर उत्कृष्ट विद्यालयों में चयनित करना है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र डड़सेना, एबीईओ जीएस सुधाकर, बीआरसी डीके शर्मा व नवोदय प्रयास प्रभारी पितांबर सिंह राजपूत के सहयोग से कोचिंग के लिए प्रधान पाठिका यांत्री पड़वार, कौशल सिंह राजपूत, भागचंद साहू, उज्ज्वल नामदेव, दीपक मिश्रा, पूर्णेश वैष्णव, पूर्णेश्वर देवांगन, महेश वर्मा, खेमलाल जंघेल ने योजना बनाई। इसके लिए आसपास के शालाओं में कक्षा 5वीं व 8वीं में अध्ययनरत बच्चों का कोचिंग के लिए चयन किया जा रहा है। कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों के लिए प्री-टेस्ट का आयोजन 12 जुलाई को शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला गंडई में किया गया। इसमें 300 बच्चों ने पंजीयन कराया जिसमें से 285 बच्चे टेस्ट में शामिल हुए। जिसका परिणाम एक सप्ताह तक जारी किया जाएगा।प्रवीण्य सूची से 70 बच्चों का चयन कोचिंग के लिए किया जाएगा। बच्चों को प्रोत्साहित किया नवोदय परीक्षा के लिए ली जा रही पूर्व ज्ञान आकलन का जानकारी होने पर नगर पंचायत गंडई अध्यक्ष टारकेश्वर शाह खुसरो भी अपनी टीम के साथ परीक्षा स्थल पर पहुंचकर शिक्षकों की इस पहल की प्रशंसा करते हुए बच्चों को भी प्रोत्साहित किया। प्री टेस्ट में सहयोग के रूप में संयोजक संकुल समन्वयक गंडई कौशल राजपूत, उपसंयोजक राजेश श्रीवास्तव संकुल समन्वयक कंटगी, मुकेश कश्यप संकुल समन्वयक लिमो, योगेन्द्र कश्यप संकुल समन्वयक टाबा, शिक्षक भागचंद साहू, पूर्णेश वैष्णव, दीपक मिश्रा, महेश कुमार वर्मा आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *