जुलाई के पहले सप्ताह से मानसून ने तेजी पकड़ी और ताबड़तोड़ बारिश हो रही है। पिछले 23 दिनों में 318.9 मिमी बारिश हो गई। यह औसत से 15 फीसदी ज्यादा है। सीजन भी अब तक अच्छा रहा है। 1 जून से 23 जुलाई की स्थिति में भी प्रदेश में बारिश सामान्य है। यानी जितनी बारिश होनी चाहिए, उससे थोड़ी अधिक ही है। छत्तीसगढ़ में इस साल मानसून की एंट्री 28 मई को हुई थी, जो सामान्य समय से पहले है। 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी। आमतौर पर मानसून एक जून को केरल पहुंचता है और फिर 13 जून को जगदलपुर, 16 जून को रायपुर और 21 जून को अंबिकापुर आता है। आंकड़ों में बारिश 21 जिलों में सामान्य बारिश: आगे क्या: 4-5 दिन अच्छी बारिश संभव|मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में खासकर बस्तर संभाग के इलाकों में अगले चार-पांच दिन अच्छी बारिश के संकेत हैं। गाज गिरने से तीन की मौत अंबिकापुर में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत हो गई। दरिमा के मांजा गांव में अनिल नगेशिया अपनी मां, पत्नी और ससुर के साथ दोपहर में खेत में रोपा लगा रहा था। बारिश से शुरू हुई तो वह पेड़ के नीचे जाकर खड़ा हो गया, तभी बिजली गिरी और चपेट में आने से अनिल की जान चली गई। वहीं, बेलखरिया गांव में खेत में काम कर रहे मोहर लाल पड़ो की गाज की चपेट में आने से मौत हो गई। दूसरी ओर, बतौली में आकाशीय बिजली गिरने से किशोर रोशन (17) की मौत हो गई।
मौसम का हाल:जुलाई के 23 दिनों में 318.9 मिमी पानी बरसा, औसत से 15% ज्यादा

















Leave a Reply