छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में वन विभाग ने वन्यजीव तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया है। वन ग्राम खोलारघाट से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जे. डिनायल, नीलू फ्रांसिस, विशाल नंदेश्वर और विश्वनाथ हैं। वन विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपियों का पीछा किया। इस दौरान पकड़े जाने के डर से उन्होंने हिरण का मांस एक ग्रामीण के घर में फेंक दिया। टीम ने मौके से मांस और एक बाइक जब्त की है। हिरण का पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार करा दिया गया है। आरोपियों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इस बीच एसडीओ फॉरेस्ट कार्यालय में दो वनकर्मियों के बीच विवाद हुआ। यह झगड़ा कार्यप्रणाली और खानापूर्ति को लेकर था।
हिरण का शिकार कर मांस बेचने वाले 4 गिरफ्तार:वन विभाग ने जब्त किया मांस-बाइक, पकड़े जाने के डर से ग्रामीण के घर में फेंका था

















Leave a Reply