छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आज (15 अक्टूबर) को लगभग आधे शहर में 4 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसमें जज और कलेक्टर बंगले के साथ ही आसपास का क्षेत्र भी शामिल है। दरअसल बिजली विभाग दीपावली से पहले मेंटेनेंस का काम कर रहा है, जिसके कारण सप्लाई प्रभावित हुई है। बुधवार की सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक कोतरा रोड 132 KV उपकेंद्र का आवश्यक रखरखाव और आवश्यक सुधार के लिए बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इससे जज बंगला, कलेक्टर बंगला, कोतरा रोड थाना चौक, विकास नगर गली नंबर 1, 2, 3, दशरथ पान ठेला, बुढ़ी माई मंदिर क्षेत्र, सुल्तानिया कॉलोनी, देवघर हाइट्स, गुरुशरण विला क्षेत्र की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसके अलावा सीएसईबी कॉलोनी, क्षेत्रीय भंडार,अटल आवास, गोकुलधाम, राजीव नगर गली न. 2 और 3, मधुबन बिल्डिंग, बावली कुआं क्षेत्र, सिटी हॉस्पिटल, घड़ी चौक, रामलीला मैदान की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जोन 1 में यहां भी बंद रहेगी सप्लाई वहीं, CSEB कॉलोनी सुभाष नगर, रूकमणि विहार कॉलोनी, सावित्री नगर, मोदीपारा, सोनिया नगर, रेलवे कॉलोनी, रेलवे बंगलापारा, गजानंदपुरम कॉलोनी, जी हाइट, गबेल कॉलोनी, नेक्सा सर्विस सेंटर, कोतरा रोड बाईपास एरिया, कलमीडीपा पारा, कलमी मंगलूडीपा के पीछे का मोहल्ला, गोरखा हाई स्कूल क्षेत्र ,गोरखा पुरानी बस्ती , गोरख रिलायंस पेट्रोल पंप, गोरखा जानकी होटल,साई इंक्लेव कॉलोनी जमनी पारा आंगनबाड़ी क्षेत्र में 4 घंटे बिजली नहीं रहेगी। जोन 2 में भी चलेगा मेंटनेंस काम जोन 1 के साथ जोन 2 में भी बुधवार को मेंटनेंस काम चलेगा। ऐसे में 3311 KV विद्युत ट्रांसपोर्ट नगर सब स्टेशन और मिठ्ठूमुड़ा सब स्टेशन से निकलने वाली 7 फीडर के 62 जगह पर बिजली सप्लाई 4 घंटे के लिए बंद रहेगा। इसमें सावित्री नगर, बेनिकुंज, क्रिस्टल ग्रीन कॉलोनी, शंकर ट्रेडिंग, भजन डिपा, भक्तिन डीपा, बजरंगडीपा, सोनू मुड़ा नवापारा, सोनकर पारा का क्षेत्र शामिल है। ट्रांसपोर्ट नगर फीडर के इन क्षेत्रों में नहीं रहेगी बिजली इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड एरिया, यूपी बिहार ढाबा, कालिंदी प्राइडस, सांगीतराई डीपापारा, बस्ती, अम्लीभौना ऊपर पारा, नीचे पारा के क्षेत्रों में सप्लाई बंद रहेगा। इसके साथ ही 11 KV आदर्श नगर फीडर के अंतर्गत चमड़ा गोदाम आदर्श नगर, शीला पेट्रोल पंप, अजित पेट्रोल पंप,श्रवण ढाबा, अम्लीभौना इदिरा आवास, मोहल्ला, टियांश कॉलोनी, तेंदुडीपा एरिया, सोनुमुड़ा सोनकर पारा, देवार पारा में 4 घंटे बिजली नहीं रहेगी। बाबाधाम क्षेत्र भी रहेगा प्रभावित इन क्षेत्रों के साथ-साथ बाबाधाम क्षेत्र, ओरो हिल्स कॉलोनी, कलारमुड़ा, बरमुड़ा, जनक हॉस्पिटल, कलमी फाटक, कोया नगर, कोसमनारा, कलमी, सराईपाली, कोसमपाली, गोदाम डीपा में बिजली सप्लाई बंद होगी। 11 KV दुर्गा चौक फीडर अंतर्गत मिठूमुड़ा दुर्गा चौक, झोपड़ी पारा, हीरानगर, कालिंदी हाइट्स, कालिंदी कुंज कॉलोनी, FCI गोदाम, गुरु घासीदास नगर, जेवीजी छाया कॉलोनी, मिशनरी शान्ति दान क्षेत्र भी प्रभावित रहेगा। इन क्षेत्रों में 4 घंटे सप्लाई बंद 11 KV गोगा मंदिर फीडर के मिठ्ठूमुड़ा, बोरा गोदाम, गोगा मंदिर चौक, कैदीमुड़ा, विश्वासगढ़ चर्च बाजीराव पारा, मौदहापारा, पटेल कॉलोनी, कल्याण कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, पाइप फैक्ट्री की बिजली बंद रहेगी। साथ ही 11 KV राजीव नगर फीडर अंतर्गत मिठ्ठुमुड़ा दुर्गा चैक से राजीव नगर रोड दोनों साइड, दर्री तालाब एरिया, कृष्णा नगर, ईरानी मोहल्ला, राजीव नगर में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। किरोड़ीमल नगर क्षेत्र में भी चलेगा मेंटनेंस काम 3311 KV किरोड़ीमलनगर उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र में भी सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इससे किरोड़ीमल नगर, चिराईपानी, परसदा, केराझर, डोंगाधकेल, मुराली पाली क्षेत्र प्रभावित रहेगा। वहीं आवश्यकता पड़ने पर निर्धारित समय में परिवर्तन किया जाने की बात कही गई है।
रायगढ़ के 105 क्षेत्रों में आज 4 घंटे बिजली-सप्लाई बंद:जज-कलेक्टर बंगले भी प्रभावित; दिवाली से पहले चलेगा मेंटेनेंस का काम

















Leave a Reply