पंडरी रोड में रोज सुबह और शाम पीक आवर्स में जाम लग रहा है। 10 मिनट का रास्ता तय करने में लोगों को 25-30 मिनट लग रहे हैं। क्योंकि इस सड़क पर एक भी कनेक्टिंग रोड नहीं है। इस वजह से रोजाना 10 हजार से ज्यादा गाड़ी चालकों व लोगों को परेशानी हो रही है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सोमवार को अचानक सिग्नल बंद हो गया था। इस वजह से गाड़ियां फंस गई। यातायात विभाग के अफसरों का कहना है कि जाम से निजात के लिए इस सड़क पर एलिवेटेड ब्रिज की जरूरत है। क्यांेकि सड्डू, मोवा की ओर लगातार कॉलोनियां बस रही है। रेलवे किनारे एमआर-11 व 12 की सड़क
लोधीपारा चौक पर जाम में फंसने की लाचारी:4 जवान तैनात फिर भी 10 हजार से ज्यादा लोग रोज फंस रहे जाम में

















Leave a Reply