छत्तीसगढ़ में 2 अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना बलौदाबाजार जिले के भाटापारा क्षेत्र की है, जहां शिवनाथ नदी में नहाने गए 4 युवक डूब गए। हादसे में 3 की मौत हो गई, वही एक युवक को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया। मृतकों में 2 सगे भाई और उनका दोस्त शामिल हैं। मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है। वहीं बस्तर में डबरी में डूबने से पिता-बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है 23 अक्टूबर की सुबह छिंदगांव में ग्रामीण खेत में काम कर रहे थे, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने हमला किया। सब इधर-उधर भागने लगे। डरकर पिता-पुत्र डबरी में कूदे और गहराई में समा गए। घटना करपावंड थाना क्षेत्र की है। देखिए हादसे की ये तस्वीरें- पहला केस- शिवनाथ नदी में डूबे 3 युवक बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र के चंदिया पथरा घाट पर हादसा हुआ है। करहुल गांव के मुकेश साहू (24) और दुलेश्वर साहू (21) अपने रिश्तेदार भावेश साहू (28) और युगल प्रसाद साहू (25) के साथ बुधवार को गौरा-गौरी विसर्जन के बाद शिवनाथ नदी के एनीकट के पास नहाने गए थे। शुरू में वे नदी के उथले पानी में थे, लेकिन अचानक तेज बहाव में बहकर गहरे पानी में चले गए। ग्रामीणों ने किया बचाव का प्रयास ग्रामीणों ने जब देखा कि युवक गहरे पानी में चले गए हैं और डूब रहे हैं तो वे तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़े। ग्रामीणों ने चारों युवकों को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन भावेश साहू (28), मुकेश साहू (24) और दुलेश्वर साहू (21) को बचाया नहीं जा सका। जबकि युगल प्रसाद ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बच गया। तीनों युवकों के शव बरामद किए गए इधर, सूचना मिलते ही सिमगा थाना पुलिस और नगर सेना (होम गार्ड) की बुधवार की शाम रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। लेकिन शाम होने की वजह से रेस्क्यू टीम ने दूसरे दिन गुरुवार को बचाव अभियान चलाया। रेस्क्यू टीम ने गहरे पानी में उतरकर घंटों मशक्कत के बाद तीनों युवकों के शव को ढूंढ निकाला। मृतक युवकों में मुकेश और दुलेश्वर सगे भाई थे। ये दोनों सिगमा के करहुल गांव के रहने वाले थे। वहीं बिलासपुर के तारबहार के भावेश साहू और युगल प्रसाद साहू भी दोनों सगे भाई हैं। पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। नदी में तेज बहाव से खतरा हाल के दिनों में शिवनाथ नदी में पानी का बहाव तेज हो गया था। मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद लोग नदी में नहाने जाते रहे। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि तेज बहाव वाले जगहों पर नहाने या तैराकी करने से बचें, ताकि ऐसी दुर्घटनाएं न हों। खासकर बारिश के मौसम में नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है, जिससे खतरा और बढ़ जाता है। दूसरा केस- बस्तर में डबरी में डूबने से पिता-पुत्र की मौत छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में डबरी में डूबने से पिता भुवनेश्वर पटेल (60) और बेटे विनोद पटेल (32) की मौत हो गई। बताया जा रहा है 23 अक्टूबर की सुबह छिंदगांव में ग्रामीण खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान मधुमक्खियों के झूंड ने हमला किया, जिससे सब इधर-उधर भागे। पिता-बेटा डबरी में कूदे। गड्ढे की गहराई ज्यादा होने के कारण दोनों बाहर नहीं निकल पाए। मामला करपावंड थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद दोनों को बाहर निकालने में 3 से 4 घंटे का वक्त लग गया तब तक दोनों की सांस थम चुकी थी। वहीं, मधुमक्खी के डंक मारने से 4-5 ग्रामीण घायल हुए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा इस मामले की जानकारी जब गांव के अन्य ग्रामीण और परिजनों को मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी खबर की। जिसके बाद ढूंढने के लिए कुछ लोग पानी में उतरे। करीब 3 से 4 घंटे के बाद उनके शव को पानी से बाहर निकाला गया। दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। …………………………………………. हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… बीजापुर में तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत:नहाते समय गहरे पानी में समाए; तीनों की उम्र 4 से 6 साल के बीच छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार दोपहर तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे दोपहर में गांव के तालाब में नहाने गए थे। इस दौरान तीनों में गहरे पानी में समा गए। घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के ग्राम हिरोलीपारा की है। पढ़ें पूरी खबर…
छत्तीसगढ़ में डूबने की 2 घटनाओं में 5 की मौत:बलौदाबाजार में 2 सगे भाई समेत 3 नदीं में बहे; बस्तर में पिता-बेटा डबरी में समाए

















Leave a Reply