छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और बीजापुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के एक गांव में फूड पॉइजनिंग से 5 ग्रामीणों की मौत हो गई है। साथ ही 20 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। ये सभी ग्रामीण तेरहवीं के भोज में शामिल हुए थे। वहां खाना खाने के बाद सभी फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। वहीं जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। नारायणपुर के CMHO डॉ. टीआर कंवर के अनुसार, दूषित खाना खाने के कारण 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच कई ग्रामीण बीमार पड़े। इन 7 दिनों में 2 महीने की एक बच्ची समेत 5 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लगभग 20 से 25 लोग अभी भी बीमार हैं। एक महिला को भैरमगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
नारायणपुर के अबूझमाड़ में 5 ग्रामीणों की मौत:फूड पॉइजनिंग से गई जान, तेरहवीं के भोज में खाए थे खाना, 20 से अधिक लोग बीमार

















Leave a Reply