छत्तीसगढ़ के बीजापुर में लड़कों के स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया है। 5 युवक एक स्कूटी पर सवार होकर बिना हेलमेट के हाईवे पर स्टंट करते दिखे। सीट पर 4 लड़के बैठे हुए हैं। एक लड़का स्कूटी चला रहा है और पीछे बैठे 3 लड़के पांचवें लड़के को कंधे पर उठाए हुए हैं। राहगीर ने वीडियो बनाया तो युवक ने अंगूठा दिखाया, फिर मुंह छिपाकर दूसरी ओर भाग गए। यह घटना बीजापुर के पुराना पेट्रोल पंप क्षेत्र की बताई जा रही है। वहीं, वीडियो के सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने सख्त एक्शन लेने की बात कही है। जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार देर रात की है। युवकों की इस हरकत को देखकर सड़क पर चल रहे अन्य लोग भी हैरान रह गए। अगर किसी का संतुलन बिगड़ जाता तो यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता था। बताया जा रहा है कि स्कूटी पर सवार 5 लड़कों में से एक नाबालिग है। देखिए स्टंटबाजी की ये तस्वीरें- राहगीरों के टोकने पर भी नहीं सुने लड़कों के इस स्टंट को वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने अपने मोबाइल में वीडियो को कैद कर लिया। जब लोगों ने टोका, तब भी वे नहीं सुने और मुंह छिपाकर स्कूटी की स्पीड बढ़ाकर दूसरी ओर भाग गए। स्थानीय लोगों ने इस तरह की स्टंटबाजी पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि पुलिस की कार्रवाई के बाद भी हाईवे पर ऐसी घटनाएं थम नहीं रही हैं। इससे न केवल इन युवाओं की जान को खतरा है, बल्कि सड़क पर चल रहे बाकी लोगों की भी सुरक्षा खतरे में आ जाती है। बीजापुर कोतवाली प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि सभी स्टंटबाजों की तलाश में टीम जुटी है। बहुत जल्द सभी को हिरासत में ले लिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में इन दिनों सड़कों पर स्टंटबाजी खतरनाक होती जा रही है। कभी केक काटने के लिए हथियार तो कभी लग्जरी कारों से सड़क पर स्टंटबाजी होती है। रायपुर से भी ऐसे ही वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें रईसजादों का काफिला नेशनल हाईवे पर फिल्मी स्टाइल में स्टंट करता दिखा। भास्कर डिजिटल की खबर के बाद सिविल लाइन पुलिस ने FIR दर्ज की। रायपुर SSP लाल उमेद सिंह ने बताया कि 15 लोगों को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेजा गया है। 8 गाड़ियां की पहचान की गई है, जिसमें 6 गाड़ियां जब्त की गई हैं। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के मीम्स भी बनाए और जारी किए हैं। पढ़ें पूरी खबर ………………………………………. इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… रायपुर में NH पर रईसजादों की स्टंटबाजी का VIDEO: लग्जरी कारों की खिड़की, सन-रूफ पर लटके, गैंगस्टर-सॉन्ग ‘AK-47’ पर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डाली छत्तीसगढ़ में इन दिनों बर्थडे सेलिब्रेशन का अंदाज खतरनाक होता जा रहा है। कभी केक काटने के लिए हथियार तो कभी लग्जरी कारों से सड़क पर स्टंटबाजी दिखाई जाती है। अब रायपुर से ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें रईसजादों का काफिला NH पर फिल्मी स्टाइल में स्टंट करता नजर आ रहा है। पढ़ें पूरी खबर…
एक स्कूटी पर बैठे 5 युवक, हाईवे पर स्टंटबाजी…VIDEO:सीट पर 4 लड़के, 5वें को कंधे पर लिटाकर दौड़ाई गाड़ी; राहगीरों को दिखाया अंगूठा

















Leave a Reply