एक स्कूटी पर 6 स्कूली बच्चों की सवारी,VIDEO:कोरिया में 9 हजार का चालान कटा, स्कूल-प्रबंधन को नोटिस, स्टूडेंट्स को बाइक नहीं देने की हिदायत

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर में एक स्कूटी पर 6 स्कूली बच्चों की सवारी का वीडियो सामने आया है। स्कूल से छुट्टी होने के बाद स्टूडेंट स्कूटी पर बैठकर सड़क पर निकल गए। वीडियो वायरल होने के बाद यातायात विभाग ने बच्चे का 9 हजार का चालान काटा है। इसके अलावा, जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने भी मामले को गंभीरता लेते हुए स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। स्कूली बच्चों को वाहन न देने की भी हिदायत दी गई है। मामला रामानुज हाई सेकेंडरी स्कूल का है। जानिए क्या है पूरा मामला ? जानकारी के मुताबिक, 1 जुलाई को रामानुज हाई सेकेंडरी स्कूल के 12 से 15 साल बच्चे छुट्टी होने के बाद बाहर निकले। SECL चौक पर एक स्कूटी पर 6 स्कूली बच्चे बैठ गए। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, पहले स्कूटी पर सवार होकर 4 बच्चे सड़क क्रॉस कर रहे। पीछे से दो और बच्चे उनके साथ पैदल सड़क क्रॉस कर पहुंचते हैं। उसके बाद सभी बच्चे स्कूटी पर सवार होकर आगे निकल जाते हैं। इनमें से एक बच्चा खतरनाक तरीके से फूट रेस्ट पर खड़ा दिखाई दे रहा है। चौक पर खड़े किसी शख्स ने इसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। यातायात विभाग ने काटा 9 हजार का चालान जैसे ही यह वीडियो यातायात विभाग तक पहुंचा, तो विभाग ने तत्काल कार्रवाई की। यातायात प्रभारी विमल राजवाड़े ने बताया कि, टीवीएस जुपिटर क्रमांक CG 16 CK 2131 पर 6 बच्चे सवार थे। नियमों का उल्लंघन करने पर बच्चे के नाम से ऑफलाइन 9 हजार का चालान काटा गया है। वहीं, ऑनलाइन चालान वाहन मालिक को भेज दिया गया है। स्कूली बच्चों को दोपहिया वाहन नहीं देने की अपील परिजनों से की गई है। यदि नाबालिग स्कूली बच्चे वाहन चलाते दिखे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। DEO ने स्कूल प्रबंधन को जारी किया नोटिस इधर, वीडियो सामने आने के बाद कोरिया जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने रामानुज हाई सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। स्कूल प्रबंधन को डीईओ ने स्कूली बच्चों को दोपहिया वाहन के इस्तेमाल करने से रोकने के निर्देश दिए हैं। ………………………………………. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए रायपुर में कार ने बाइक को 8KM तक घसीटा..VIDEO:एक्सप्रेस-वे पर निकलती रही चिंगारी, टक्कर से दूर गिरा युवक, लोगों ने पीछाकर ड्राइवर को पीटा रायपुर माना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक दूर जाकर गिरा, लेकिन बाइक कार की बंपर पर फंस गई, जिसे कार सवार बाइक को एक्सप्रेस-वे पर करीब 8 किलोमीटर तक घसीट दिया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *