छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हेरोइन (चिट्टा) बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते 6 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से कार में 246 ग्राम चिट्टा, 1.25 लाख कैश समेत कुल 31 लाख का माल जब्त किया है। मामला मोहन नगर थाना इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर मोहन नगर पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने धमधा रोड स्थित सब्जी मंडी के पास घेराबंदी की। कार क्रमांक सीजी 07 सीएस 7776 की तलाशी ली। जिसमें लाल रंग के बैग में 246 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। वहीं, मुख्य सरगना गुरजीत सिंह उर्फ रूड पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। इंटरनेशनल बाजार में 25 लाख है कीमत पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, यह गिरोह चिट्टा सप्लाई का बड़ा नेटवर्क चला रहा था। जिसे ध्वस्त कर दिया गया है। गिरोह लंबे समय से चिट्टा सप्लाई कर रहा था। जब्त नशे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 25 लाख रुपए आंकी जा रही है। वहीं कार और नगदी समेत कुल बरामदगी की कीमत 31.25 लाख रुपए है। पूछताछ में हड़बड़ाए पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, ड्रग्स तस्कर ग्राहक खोज रहे हैं। पुलिस ने निशानदेही के आधार पर आरोपियों से पूछताछ की। लेकिन पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और न ही नशे के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश कर पाए। इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार कोर्ट से फरार हुआ एक आरोपी इधर, पुलिस की गिरफ्त से एक आरोपी फरार हो गया है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर इस तस्करी के मुख्य सरगना गुरजीत सिंह उर्फ रूड को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वैशाली नगर और छावनी में इसके खिलाफ पहले से ही मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने के बाद जब इनको न्यायालय में पेश करने जा रहे थे, उस समय बाथरूम जाने के नाम पर यह वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि, आरोपी का पहले से ही परिसर के बाहर कोई महिला इंतजार कर रही थी। आरोपी ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और स्कूटी पर बैठकर फरार हो गया। ……………………………….. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… रायपुर की ‘हसीन’ ड्रग्स पैडलर…VIP नाइट पार्टियों में सप्लाई:यूनिवर्सिटी-कॉलेज स्टूडेंट्स भी संपर्क में थे, 36 से ज्यादा नाम; मुंबई-दिल्ली-पंजाब से आता था MDMA-हेरोइन छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल ड्रग तस्करी केस में रायपुर की एक इंटीरियर डिजाइनर युवती गिरफ्तार हुई है। युवती उस गिरोह का हिस्सा थी, जो क्लब, पब, फार्महाउस समेत अन्य जगहों पर होने वाली नाइट पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करता था। यह नशीला पदार्थ मुंबई, दिल्ली और पंजाब से लाया जाता था। पढ़ें पूरी खबर…
ड्रग्स बेचने ग्राहक ढूंढ रहे 6 तस्कर पकड़ाए:दुर्ग में 246 ग्राम हेरोइन और 1.25 लाख कैश जब्त, पुलिस को चकमा देकर सरगना फरार

















Leave a Reply