गौ तस्करी करते 7 आरोपी गिरफ्तार, 83 मवेशी बरामद:तेलंगाना से आए गौ तस्कर बीजापुर के मिनकापल्ली जंगल में पकड़े गए, केस दर्ज

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के थाना मद्देड़ पुलिस ने गौवंश तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तेलंगाना राज्य से आए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 83 गौवंशीय मवेशियों को बरामद किया गया है। ये तस्कर छत्तीसगढ़ के मिनकापल्ली-जंगल मार्ग से मवेशियों को हांकते हुए एटुनगरम (तेलंगाना) की ओर ले जा रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर थाना मद्देड़ पुलिस टीम ने ग्राम मिनकापल्ली के जंगल क्षेत्र में दबिश दी और तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में अरचंच ईसलावत, रमेश मुनावत, भुक्य पंतलु, भुक्या मानसिंह, जरपल्ला कमलेश, दशरथ जरपल्ला और अजमेरा रमेश शामिल हैं, सभी तेलंगाना के निवासी हैं और बंजारा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। पूछताछ में सभी आरोपियों के पास पशु परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। गवाहों की उपस्थिति में 83 नग मवेशी जब्त किए गए। इन सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें कोर्ट में रिमांड पर पेश किया गया। बरामद मवेशियों को एसडीएम भोपालपट्टनम के आदेशानुसार ग्राम पंचायत मद्देड़ के कांजी हाउस में सुरक्षित रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *