मंदिर से लौट रही महिला से 7-युवकों ने गैंगरेप किया:देर-रात अकेली देख नीयत बिगड़ी, घर छोड़ने का झांसा दिया, सुनसान जगह लेजाकर दुष्कर्म किया

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में महिला से 7 युवकों ने गैंगरेप किया है। आरोपी महिला को घर छोड़ने के बहाने सुनसान जगह ले गए। जहां उन्होंने बारी-बारी से रेप किया और फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला (30) मंदिर परिसर में रहती है। उसका कोई नहीं है। दूसरों के यहां घरेलू काम करके वह अपना गुजारा करती है। 28-29 सितंबर की रात 1:30 से 2 बजे के बीच वह मंदिर परिसर लौट रही थी। इस बीच 3 बाइक में सवार 7 युवकों ने उसे घर छोड़ने का झांसा दिया। फिर महिला को बाइक में बैठाकर गांव के बाहर सुनसान जगह ले गए। जहां सभी ने महिला से रेप किया। सभी युवक सांस्कृतिक प्रोग्राम से लौट रहे थे दरअसल, वारदात वाली रात युवक सांस्कृतिक प्रोग्राम से अपने-अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने महिला को अकेला देखा। जिसे देख उनकी नीयत बिगड़ी। उसे बाइक में बैठाकर बाजार के चबूतरा के पास सुनसान जगह ले गए थे। CCTV से पहचान कर लिया हिरासत में गैंगरेप के बाद आरोपी महिला को छोड़कर भाग निकले। किसी तरह महिला चांपा थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के बताए अनुसार पुलिस ने आसपास के CCTV कैमरों की जांच की, जिसमें 3 बाइक पर 7 युवक नजर आए। पुलिस ने इसकी पहचान कर हिरासत में लिया। पूछताछ में युवकों ने जुर्म स्वीकार किया। 7 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार BNS की धारा 70(1) 87 के तहत केस दर्ज किया गया। सभी आरोपी चांपा के वार्ड नंबर- 13-14 और घोघरा गांव के रहने वाले हैं। जिसमें प्रदीप मनहर (19), शिवम बंजारे (19), कृष्ण खूंटे (19), अनिल महिलांगे (19), सूरज टंडन (19), दीपेश कुमार कुर्रे (19) और शानू मीरझा (19) शामिल है। सभी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। …………………………………………. क्राइम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… कवर्धा गैंगरेप…सुलेशन के नशे में किया दुष्कर्म: युवती को रात में अकेला देख बिगड़ी नीयत, बाइक पर जबरदस्ती बैठाकर सुनसान जगह ले गए, 3 अरेस्ट छत्तीसगढ़ के कवर्धा आदिवासी युवती से गैंगरेप के 3 आरोपियों को पुलिस ने 36 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आदतन अपराधी है और पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं। वारदात वाली रात तीनों ने एक दुकान से सुलेशन चुराई, नशा किया। रात में लड़की को अकेला देख उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाया और सुनसान इलाके में ले गए। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *