बलौदाबाजार जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने 8 आदतन अपराधियों को जिला बदर कर दिया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,5 (ख) के तहत की गई है। जिला बदर किए गए अपराधियों में कुंजराम अंजान, उदल प्रताप यादव, रितिक बंजारे, धनेश टंडन, जवाहर लाल साहु, श्रवण देवार, ईश्वर गोंड और ऋषि पाटिल शामिल हैं। इन सभी को आदेश मिलने के 24 घंटे के भीतर बलौदाबाजार-भाटापारा जिला छोड़ना होगा। इन अपराधियों को एक वर्ष तक बलौदाबाजार-भाटापारा के साथ-साथ सीमावर्ती जिलों में भी प्रवेश निषेध रहेगा। इनमें बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, महासमुंद, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, सक्ति, बेमेतरा और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले शामिल हैं।
बलौदाबाजार में 8 आदतन अपराधी जिला बदर:कलेक्टर ने दिए 24 घंटे में जिला छोड़ने के आदेश, 1 साल के लिए की गई कार्रवाई

















Leave a Reply