कोरबा पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कोरबा से 6 और वाराणसी से 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कुल 18,965 अल्प्राजोलम टैबलेट जब्त की गई हैं। इनकी कीमत लगभग 4.74 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में कोरबा से 4,917 और वाराणसी से 14,048 टैबलेट बरामद की गईं। आरोपियों से दो बाइक भी जब्त की गई हैं। मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. आदित्य सिसोदिया के अनुसार, अल्प्राजोलम नींद की दवा है। यह केवल डॉक्टर के पर्चे पर ही मिलती है। लंबे समय तक इसका सेवन करने से लत लग सकती है। अधिक मात्रा में सेवन से जान भी जा सकती है। पुलिस ने इस कार्रवाई में अंतर्राज्यीय ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
कोरबा में नशीली दवाओं का भंडाफोड़:छत्तीसगढ़-यूपी के 8 तस्कर गिरफ्तार, 18,965 अल्प्राजोलम टैबलेट जब्त

















Leave a Reply