छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के प्रतापगढ़ में डीएवी पब्लिक स्कूल की दूसरी क्लास की छात्रा को महिला टीचर ने 100 बार उठक-बैठक कराई। दो डंडे भी मारे। अब बच्ची पैरों पर खड़े होने और चलने की हालत में नहीं है। पैरों के मसल्स क्रैक हो गए हैं। वो दर्द में रो रही है। इसकी शिकायत परिजनों ने SP से की है। मामला सीतापुर ब्लॉक का है। दरअसल, छात्रा समृद्धि गुप्ता (08) DAV पब्लिक स्कूल प्रतापगढ़ में कक्षा दूसरी में पढ़ती है। BEO ने कहा कि, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, DEO का कहना है कि, कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिली तो मामले की जांच कराई जाएगी। टॉयलेट जा रही थी बच्ची, इसलिए दी सजा पीड़ित छात्रा समृद्धि गुप्ता ने बताया कि, वह टॉयलेट जा रही थी। रास्ते में टीचर नम्रता गुप्ता मोबाइल चलाते हुए खड़ी थी। उसने समृद्धि से घूमने का कारण पूछा तो छात्रा ने बताया कि वह टॉयलेट जा रही है। टीचर ने उसे दो डंडे मारे और क्लास में लाकर 100 बार उठक-बैठक कराई। इसके बाद उसके घुटने के नीचे दर्द होने लगा और वह चल फिर नहीं पा रही है। समृद्धि गुप्ता का इलाज निजी हॉस्पिटल में किया जा रहा है। चिकित्सक के अनुसार, उसके पैरों के मसल्स क्रैक हुए हैं। जिसके कारण वो अपने पैरों में खड़ी नहीं हो पा रही है और न ही चल पा रही है। परिजनों ने की SP से शिकायत समृद्धि गुप्ता के पिता मनोज गुप्ता अंबिकापुर में रहकर काम करते हैं। समृद्धि अपने बड़े पिता अनुराग गुप्ता के घर गुतुरमा में रहकर DAV प्रतापगढ़ में पढ़ती है। स्कूल से लौटी समृद्धि की तकलीफ बढ़ी तो स्कूल के प्रिंसिपल से भी शिकायत की। प्रिंसिपल ने टीचर्स को बुलाया तो उन्होंने घटना से इनकार कर दिया। परिजनों ने अंबिकापुर एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की है। शुक्रवार को छुट्टी होने के कारण शिकायत को लेकर जानकारी नहीं मिल सकी। DEO बोले- नहीं मिली है शिकायत इस मामले में सरगुजा DEO दिनेश झा ने कहा कि उन्हें मामले को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है और न ही ऐसी कोई शिकायत आई है। शिकायत मिली तो मामले की जांच कराई जाएगी। वहीं, सीतापुर BEO इंदु तिर्की ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है। आगामी दो दिनों में शिक्षा विभाग की टीम मामले की जांच करेगी। शिक्षिका दोषी पाई जाती हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब स्कूल में पिटाई की कुछ पुरानी घटनाएं भी पढ़िए केस-1 रायपुर नवोदय में मोबाइल चलाने पर 4 छात्रों की पिटाई हफ्तेभर पहले रायपुर के माना स्थित नवोदय स्कूल में 4 स्टूडेंट्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया। सभी स्टूडेंट क्लास 10th में पढ़ते हैं। जानकारी के मुताबिक चारों स्टूडेंट एक साथ एक ही मोबाइल पर कुछ वीडियो देख रहे थे। रात के करीब 1 बजे थे, तभी हॉस्टल वार्डन राउंड पर आया। कमरे के भीतर से स्टूडेंट्स के खिलखिलाने और बात करने की आवाज सुनी। वार्डन बच्चों के कमरे के अंदर गया। बच्चों के हाथ में मोबाइल देखकर उन्हें चिल्लाने लग। पूरे मामले की जानकारी वार्डन ने स्कूल के शिक्षक डीके सिंह को दी। इसके बाद शिक्षक और वार्डन ने चारों बच्चों को छड़ी और रॉड से पीटा। पढ़ें पूरी खबर… केस-2 टीचर की पिटाई से छात्रा के घुटने में सूजन, सस्पेंड 6 दिन पहले ही बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत लाऊ के धमधमिया पारा प्राइमरी स्कूल की टीचर ने तीन छात्राओं की डंडे से पिटाई कर दी। पिटाई में पांचवीं की एक छात्रा के घुटने में सूजन आ गई। स्कूल के हेडमास्टर ने छात्रा का तुरंत हॉस्पिटल में इलाज कराया और उसके बाद उसे घर भेज दिया। मामले में बीईओ की रिपोर्ट पर बलरामपुर डीईओ ने पिटाई करने वाली टीचर को सस्पेंड कर दिया है। मामला राजपुर ब्लॉक का है। जानकारी के मुताबिक, राजपुर ब्लॉक अंतर्गत धमधमिया पारा प्राइमरी स्कूल में कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाली विशेष संरक्षित जनजाति की छात्रा मुनिका कोरवा (11 वर्ष) 28 अगस्त को स्कूल गई थी। स्कूल की टीचर ज्योति तिर्की (सहायक शिक्षक, एलबी) ने मुनिका कोरवा सहित तीन छात्राओं की सिर्फ इसलिए लकड़ी के डंडे (रूल) से पिटाई कर दी, क्योंकि वे आपस में बातचीत कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर… …………………………… इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… टीचर ने 15 से अधिक छात्राओं को छड़ी से पीटा:सरगुजा में निजी स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ शिकायत, एक छात्रा के हाथ में सूजन अंबिकापुर के एक निजी स्कूल में शिक्षिका ने कक्षा 11वीं की 15 से अधिक छात्राओं को इसलिए बेरहमी से पीट दिया कि उन्होंने नोट्स रफ कॉपी में लिखे थे। घटना से नाराज परिजनों ने चाइल्ड लाइन और जिला शिक्षा अधिकारी से मामले की शिकायत की है। स्कूल के प्रिंसिपल ने घटना को लेकर परिजनों से माफी मांग ली है। पढ़ें पूरी खबर…
क्लास-2 की छात्रा से 100 बार उठक-बैठक कराई…मसल्स क्रैक:सरगुजा में टॉयलेट जाने पर महिला-टीचर ने मारे डंडे, चलने-खड़ी होने की हालत में नहीं

















Leave a Reply